नई दिल्ली। आगरा धर्मांतरण केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। आगरा पुलिस ने इस गैंग के मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान को दिल्ली के मुस्तफाबाद से गिरफ्तार किया है। अब्दुल रहमान के पास से पुलिस को धर्मांतरण से जुड़ी किताबें मिली हैं। पुलिस ने उसे दिल्ली के जिस घर से गिरफ्तार किया वहां से एक बालिग लड़की भी मिली है जो नवंबर में हरियाणा के रोहतक से लापता थी। इस बारे में रोहतक पुलिस को सूचित कर दिया गया है। साथ ही पुलिस अब्दुल रहमान को पूछताछ के लिए आगरा लेकर पहुंची है।
आगरा में सबसे बड़े धर्मांतरण रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। 6 राज्यों में फैले इस गैंग के 11 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। आगरा की पुलिस दिल्ली के मुस्तफाबाद पहुंची जहां उसने इस धर्मांतरण रैकेट के मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया है।
सबसे बड़े धर्मांतरण रैकेट का पर्दाफाश
बता दें कि यूपी में अवैध धर्मांतरण पर पुलिस का शिकंजा कसने के बाद इस काले धंधे की परतें धीरे धीरे खुलती जा रही हैं। यूपी ATS ने पहले छांगुर गैंग का साम्राज्य ध्वस्त किया अब आगरा में सबसे बड़े धर्मांतरण रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। 6 राज्यों में फैले इस गैंग के 11 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। पुलिस उनसे धर्मांतरण रैकेट का राज उगलवाने में जुटी है। आरोपियों के राज उगलने के बाद आगरा की पुलिस दिल्ली के मुस्तफाबाद पहुंची जहां उसने इस धर्मांतरण रैकेट के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस आरोपी को अपने साथ दिल्ली से आगरा ले गई है और उसके साथ पूछताछ चल रही है।
पुलिस ने दिल्ली से जिस शख्स को गिरफ्तार किया है उसका नाम अब्दुल रहमान है। कलीम सिद्दिकी के जेल जाने के बाद अब्दुल रहमान ही गैंग का कामकाज संभाल रहा था उसके पास से धर्म परिवर्तन से जुड़ी कई किताबें मिली हैं।
अब्दुल रहमान के पास से ये किताबें मिली हैं-
किताब- कलीम सिद्दकी मौलाना मोहम्मद आपकी अमानत आपकी सेवा में।
किताब- धर्म परिवर्तन
किताब- इस्लाम और आतंकवाद
किताब- returning your trust
किताब- ईश्वर और सृष्टि श्रेष्ठ कौन
जूता कारोबारी की 2 पढ़ी लिखी बहनों को फंसाया
इस गैंग ने आगरा के एक जूता कारोबारी की 2 पढ़ी लिखी बहनों को अपने जाल में फंसाया। धर्म परिवर्तन कर उनका नाम अमीना और जोया रखा। यूपी पुलिस ने 4 महीने के ऑपरेशन के बाद दोनों बहनों को बरामद कर लिया। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ शुरू की तो अब इस गैंग के राज बाहर आने लगे हैं आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि हिंदू लड़कियों को जाल में फंसाने के लिए उन्हें इस्लाम धर्म से जुड़े वीडियो दिखाए जाते थे। ये वीडियो भारत और दूसरे देशों में धर्म बदलने वालों के होते थे। साथ ही धर्मांतरण गैंग की तरफ से एक यूट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा था जिसे अब्दुल रहमान कुरैशी चलाता था।
कौन है अब्दुल रहमान कुरैशी?
अब्दुल रहमान कुरैशी उन 11 आरोपियों में से एक है जिसे यूपी पुलिस ने धर्मांतरण केस के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। अब्दुल रहमान कुरैशी आगरा का रहने वाला है। उसके बारे में जब पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी तो हैरान रह गई। द सुन्नाह नाम से यू ट्यूब चैनल चलाने वाला रहमान कुरैशी 12वीं फेल है। इसके बावजूद वह फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है। अपने चैनल पर इंग्लिश में वीडियो अपलोड करता है। अब्दुल रहमान कुरैशी के चैनल पर 1.69 लाख सब्सकाइबर्स है और इस चैनल पर 1500 से ज्यादा वीडियो अपलोड हैं। इन्हीं वीडियो के जरिए वो हिंदू परिवारों में हिंदू धर्म के खिलाफ नफरत के जहर बोता था।
साभार सहित