देशभर में साउथ फिल्मों का दबदबा बढ़ता जा रहा है तो ऐसे में साउथ बनाम बॉलीवुड इंडस्ट्री में हिंदी भाषा को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। एक कार्यक्रम में साउथ फिल्मों के चर्चित स्टार किच्चा सुदीप ने कहा कि हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं रही। इस बयान पर ‘रनवे 34’ फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने किच्चा सुदीप को जवाब दिया। इस पूरे मामले पर अब कई स्टार्स अपने-अपने तरीके से रिएक्ट कर रहे हैं। अब साउथ और हिंदी फिल्मों में काम करने वाले सोनू सूद का रिएक्शन सामने आया है।
सोनू सूद ने बताई देश की कौन सी है भाषा
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में सोनू सूद ने कहा, मैं नहीं मानता हूं कि हिंदी को सिर्फ राष्ट्रीय भाषा कहा जाए। भारत की एक ही भाषा है और वो है मनोरंजन की भाषा। ये मायने नहीं रखता आप किस इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं। अगर आप लोगों को एंटरटेन कर सकते हैं तो लोग आपके प्यार और आपको सम्मान देंगे।
मेकर्स को समझना होगा..
साउथ फिल्मों की सफलता को लेकर सोनू सूद ने कहा कि हिंदी फिल्में बनाने के तरीके को बदलना होगा। फिल्म मेकर्स को अब ऑडियंस की संवेदनाओं की रिस्पेक्ट करनी होगी। वो दिन अब बीत गए हैं कि दर्शक दिमाग घर पर रखकर आते थे क्योंकि दर्शक अपने हजारों रुपये एक एवरेज फिल्म को देखने के लिए खर्च करते हैं। अब सिर्फ बढ़िया सिनेमा देखने की चाहत रखते हैं।
सोनू सूद की अपकमिंग साउथ फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनू सूद जल्द ही तेलुगु फिल्म आचार्य में नजर आएंगे। आचार्य फिल्म रामचरण और उनके पिता चिरंजीवी की फिल्म है। इसके अलावा सोनू सूद के पास पृथ्वीराज जैसी बड़ी फिल्में भी हैं।
हिंदी को लेकर क्या है ये पूरा मामला
एक कार्यक्रम में एक्टर किच्चा सुदीप ने हिंदी को लेकर कहा था कि हिंदी अब एक राष्ट्रभाषा नहीं रह गई है। इस पर अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए कहा कि “किच्चा सुदीप मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यूं रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन।” इसके बाद सुदीप ने दोबारा रिएक्ट किया और बताया कि मैंने अपनी बात को किसी दूसरे संदर्भ में कहा था।
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.