ICC वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला टीम इंडिया ने जीत लिया। 15 नवंबर (बुधवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड का जबरदस्त मैच हुआ। सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी और रजनीकांत सहित तमाम हस्तियां मैच देखने पहुंचीं। विराट कोहली के शतक और मोहम्मद शमी की ताबड़तोड़ गेंदबाजी की बदौलत इंडिया ने ये मैच लपक लिया और फाइनल में अपनी जगह बना ली।
मैच जीतने के बाद अमिताभ बच्चन भी खुशी से फूले नहीं समाए। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पूरी टीम को बधाई दी, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि वो एक चूक कर बैठे हैं। क्योंकि इसी ट्वीट की वजह से अब लोग उनसे हाथ-पैर जोड़कर फाइनल मैच ना देखने की गुजारिश कर रहे हैं!
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया था, ‘जब मैं नहीं देखता तो हम जीतते हैं!’ बस इसी ट्वीट के बाद बिग बी चर्चा में आ गए हैं। ढेरों मीम्स बनने लगे। एक ने तो ‘पनौती’ की बात भी लिख दी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन को प्रभास के साथ ‘कल्कि 2898 एडी’ में देखा जाएगा। वो कई साल बाद रजनीकांत संग भी स्क्रीन शेयर करेंगे। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.