अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर और टिम्मी नारंग की शादी टूट गई और 14 साल बाद तलाक हो गया है। ईशा कोप्पिकर ने बेटी के साथ घर छोड़ दिया और अब एक अलग घर में रह रही हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार ईशा और उनके पति के बीच कम्पैटिबिलिटी का इशू हो रहा था।
उनका तलाक पिछले महीने हुआ और ईशा अपनी नौ साल की बेटी रियाना के साथ अपने पति का घर छोड़ कर चली गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ समय पहले ही यह कपल अलग हो गया। उन्होंने शादी बचाने की हर संभव कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। तमामा कोशिश के बाद भी जब संबंध नहीं ठीक हुए तो ईशा ने घर छोड़ दिया है और अपनी बेटी के साथ अलग रह रही हैं।
वहीं इस मामले में ईशा कोप्पिकर ने एक मीडिया संस्थान के पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि “मुझे इस मामले में अभी कुछ नहीं कहना है। आप सब मेरी प्राइवेसी का ध्यान रखेंगे तो मैं आपकी संवेदनशीलता की सराहना करूंगी। ईशा के पति टिम्मी ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
ईशा के पति टिमी जो एक रेस्तरां मालिक हैं, उन्होंने नवंबर 2009 में ईशा से शादी की थी। बताया जा रहा है कि दोनों पहले एक जिम में मिले थे।
ईशा कोप्पिकर ने हिंदी और साउथ फिल्मों में काम किया है। उन्होंने ‘अस्सी नब्बे पूरे सौ’, ‘कवच’, ‘लव यू लोकतंत्र’, ‘पिंजर’, ‘एलओसी कारगिल’, ‘हम तुम’, ‘रुद्राक्ष’, ‘डरना मना है’, ‘कृष्णा कॉटेज’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया। , ‘डी’, ‘क्या कूल हैं हम’, और ‘मैंने प्यार क्यों किया?’ सहित अन्य। उन्हें फिल्म ‘कंपनी’ के आइटम सॉन्ग ‘बचके तू रहना’ से लोकप्रियता मिली। ईशा आखिरी बार तमिल फिल्म ‘अयलान’ में नजर आई थीं।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.