दिल्ली के बाद अब पंजाब में AAP की आबकारी नीति पर बवाल, राज्पाल को ज्ञापन

Politics

दिल्ली सरकार की नई शराब नीति को सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा था। उन्होंने लिखा था कि महाराष्ट्र की तरह की नीति की उम्मीद की थी, लेकिन आपने (दिल्ली सरकार) ऐसा नहीं किया। लोग सत्ता के लिए पैसे के घेरे में और पैसे के लिए सत्ता के चक्कर में फंसते दिख रहे हैं। यह उस पार्टी को शोभा नहीं देता जो एक बड़े आंदोलन से निकली है।”

अन्ना ने लिखा था, मुख्यमंत्री बनने के बाद केजरीवाल अपनी विचारधारा को भूल गए

अन्ना हजारे ने सीएम केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा कहा था, “आपके मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पत्र लिख रहा हूं। आपने स्वराज नाम की एक किताब लिखी थी और इसकी प्रस्तावना आपने मुझसे लिखवाई थी। आपने उस किताब में शराब के बारे में बड़ी-बड़ी बातें लिखी थीं। आपकी आदर्श बातों से बहुत उम्मीद थी, लेकिन दिल्ली सरकार की नई शराब नीति से लगता है कि आप राजनीति में आने और मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी आदर्श विचारधारा को भूल गए हैं।”

-एजेंसी