सोमवार को अमेरिका में हुए तीसरी शूटिंग की घटना में दो लोगों की मौत हुई है और एक व्यक्ति घायल है. ये शूटिंग आयोवा प्रांत के डे मॉइन शहर के एक यूथ आउटरीच सेंटर में हुई है.
सोमवार को ही उत्तरी कैलिफ़ोर्निया में दो जगहों पर हुई शूटिंग में सात लोगों की मौत हो गई है. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक़ हाफ़ मून बे शहर के दो फॉर्म पर गोलीबारी की घटना हुई है.
सोमवार को कुल तीन गोलीबारी की घटनाएं हुई हैं जिसमें कम से कम नौ लोग मारे गए हैं.
समाचार एजेंसी एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार डे मॉइन पुलिस विभाग के प्रवक्ता पॉल पारिज़ेक ने बताया कि “दो छात्रों की अस्पताल में मौत हो गई है. तीसरा व्यक्ति जो एक स्कूल का कर्मचारी है, उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.”
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक कार को रोका और जांच करने के बाद गोलीबारी में शामिल तीन संभावित संदिग्धों को हिरासत में लिया.
इससे पहले हाफ़ मून बे में हुई गोलीबारी को लेकर सैन मेटेओ काउंटी के शेरिफ़ कार्यालय ने बताया कि सात लोगों की मौत हुई है और एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है.
दो दिन पहले दक्षिणी कैलिफोर्निया में लॉस एंजलिस के पास एक हुई शूटिंग में 11 लोगों की मौत हुई थी.
Compiled: up18 News