आगरा। एत्मादपुर तहसील के नायब तहसीलदार ने एक महिला से अभद्रता के मामले अपनी गलती स्वीकार करते हुए महिला से माफी मांग ली है। तहसीलदार का माफी मांगते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि वे किसी कारण से परेशान थे, इसलिए उनके मुंह से ऐसे शब्द निकल गए। उनके शब्दों से यदि किसी को ठेस पहुंची है तो वे उन शब्दों को वापस लेते हैं। नायब तहसीलदार ने यह भी कहा कि उनके भी घर में बहन-बेटियां हैं। मैं खुद को पब्लिक का सर्वेंट मानता हूं।
नायब तहसीलदार ने यह माफी तब मांगी जब बीते कल जब महिलाओं ने तहसील का घेराव किया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल के नेतृत्व में महिलाएं ढोलक बजाते हुए और सिर पर मटकी रखकर तहसील पहुंचीं थीं। उन्होंने नायब तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
महिलाओं का आरोप था कि नायब तहसीलदार ने एक महिला को टारगेट करते हुए गलत शब्दों का प्रयोग किया है, जिससे वे आहत हैं। राकेश बघेल ने कहा कि नायब तहसीलदार के अभद्र भाषा के प्रयोग से महिलाएं अपमानित महसूस कर रही हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
इधर भारतीय किसान यूनियन स्वतंत्र और भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी भी महिलाओं के समर्थन में पहुंचे और उन्होंने भी नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
महिलाओं और उनके समर्थकों ने नायब तहसीलदार की माफी को पर्याप्त नहीं माना है और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे। जिलाधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है, जबकि उपजिलाधिकारी ने समस्या के निदान के लिए 10 दिन का समय मांगा है।