अडाणी के बाद OCCRP ने अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता पर जारी की रिपोर्ट

Business

OCCRP ने दावा किया है कि जनवरी 2021 में वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने तब के पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से कहा था कि सरकार को माइनिंग कंपनियों को नए पर्यावरण मंजूरी हासिल किए बिना 50% प्रोडक्शन बढ़ाने की अनुमति देनी चाहिए। इससे देश में इकोनॉमिक रिकवरी की रफ्तार तेज हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंने ज्यादा रेवेन्यू और बड़े पैमाने पर नौकरियां पैदा होने का भी हवाला दिया था।

रिपोर्ट में दावा किया है कि चेयरमैन के सुझाव के तुरंत बाद प्रकाश जावड़ेकर ने एक्शन लिया। उन्होंने लेटर में लिखा, ‘VIMP’ (बहुत जरूरी)। इसके साथ ही अपने मंत्रालय के सचिव और डायरेक्टर जनरल को पॉलिसी के मुद्दे पर चर्चा करने के निर्देश दिए।

2022 की शुरुआत में कई बैठकों के बाद भारत के पर्यावरण मंत्रालय ने सार्वजनिक सुनवाई की आवश्यकता के बिना माइनिंग कंपनियों को 50% तक उत्पादन बढ़ाने की अनुमति देने के लिए नियमों में ढील दी। रिपोर्ट के मुताबिक, वेदांता ने भी जन सुनवाई को खत्म करने के लिए सफल लॉबिंग की थी।

सरकार पर एन्वायरमेंटलिस्ट को चुप कराने का आरोप

OCCRP ने अपनी रिपोर्ट में केंद्र सरकार पर भी आरोप लगाए हैं। OCCRP ने लिखा, ‘2014 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से भारत सरकार ने एन्वायरमेंटलिस्ट को चुप कराने की कोशिश की है। एक्सपर्ट के हवाले से कहा कि कोरोनाकॉल के बाद से धमकी और सेंसरशिप भी बढ़ गई है।’

पर्यावरण नियमों में ढील कंपनी का एकमात्र सफल लॉबिंग अभियान नहीं

रिपोर्ट में कहा गया है कि पर्यावरण के नियमों में ढील करवाना कंपनी का एकमात्र सफल लॉबिंग अभियान नहीं था। पिछले कुछ सालों में पर्यावरण कानूनों और नीतियों में अधिकांश बदलाव बड़े पैमाने पर कुछ कॉर्पोरेट संस्थाओं या क्षेत्रों को होने वाले आर्थिक लाभ को देखते हुए किए गए।
रिपोर्ट के बाद भी कंपनी के शेयर में तेजी रही

OCCRP की रिपोर्ट के बाद भी वेदांता के शेयर में तेजी देखने को मिली। कंपनी का शेयर 1.59% की तेजी के साथ 236 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।

क्या है OCCRP

OCCRP कथित रूप से एक खोजी पत्रकारिता संगठन है। संगठन के पास स्वतंत्र पत्रकारों और स्वतंत्र मीडिया संस्थानों का एक विश्वव्यापी समूह है। OCCRP से जुड़े 24 गैर-लाभकारी खोजी पत्रकारिता संस्थानों का यूरोप, एशिया, लैटिन अमेरिका और अफ्रीका में नेटवर्क है। इसे 2007 में ड्रिव सुलिवन और पॉल राडू ने बनाया था।

OCCRP की बेबसाइट पर दिए गए विवरण के अनुसार संगठन की फंडिग जॉर्ज सोरोस और रॉकफेलर ब्रदर्स करते हैं। जॉर्ज सोरोस हंगरी मूल के अमेरिकी इन्वेस्टर हैं। सोरोस ओपन सोसाइटी यूनिवर्सिटी नेटवर्क के प्रमुख हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक जॉर्ज सोरोस के पास 7.16 बिलियन डॉलर की दौलत है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.