दिल्ली की साकेत कोर्ट ने मंगलवार को श्रद्धा मर्डर केस से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करते हुए अभियुक्त आफ़ताब पूनावाला की रिमांड को चार दिनों के लिए बढ़ा दिया है. इससे पहले कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को पांच दिनों की रिमांड दी थी.
लेकिन दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कोर्ट से कुछ और दिनों की रिमांड मांगी थी. इसके बाद मंगलवार को एक विशेष सुनवाई के तहत आफ़ताब को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया था.
दिल्ली पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई अहम सबूत मिलने की सूचना नहीं दी है. दिल्ली पुलिस पिछले कुछ दिनों से मृतका के शरीर के अंगों की तलाश कर रही है.
अब तक दिल्ली पुलिस को आफ़ताब की निशानदेही पर दक्षिणी दिल्ली के जंगल और नालों से कुछ हड्डियां मिली हैं जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.
इसके साथ ही दिल्ली पुलिस आफ़ताब के नारको और पॉलीग्राफ़ी टेस्ट की तैयारी कर रही है.
Compiled: up18 News