अडाणी हाइब्रिड एनर्जी जैसलमेर वन लिमिटेड (Adani Hybrid Energy Jaisalmer One Limited) ने जैसलमेर में पवन व सौर ऊर्जा के मेल वाला हाइब्रिड ऊर्जा संयंत्र शुरू किया है। कंपनी का कहना है कि यह देश में अपनी तरह का पहला हाइब्रिड ऊर्जा उत्पादन संयंत्र है।
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) की सहायक कंपनी एएचईजेओएल ने जैसलमेर में 390 मेगावॉट का हाइब्रिड ऊर्जा संयंत्र चालू किया है।
कंपनी का कहना है कि इस संयंत्र का एसईसीआई कंपनी के साथ 2.69 रुपये प्रति किलोवॉट घंटे की शुल्क दर के हिसाब से बिजली खरीद समझौता (पीपीए) है। अडाणी ग्रीन एनर्जी के पास अब 5.8 गीगावॉट की परिचालन क्षमता है।
अडणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनीत एस जैन ने बयान में कहा कि सौर व पवन ऊर्जा उत्पादन के माध्यम से एकीकृत हाइब्रिड ऊर्जा संयंत्र उत्पादन अंतर को हल करके अक्षय ऊर्जा की पूरी क्षमता का उपयोग करता है और बढ़ती बिजली की मांग को पूरा करने के लिए एक अधिक विश्वसनीय समाधान प्रदान करता है।
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.