अडानी ग्रुप मोटा फंड जुटाने की योजना बना रहा है। इसके लिए ग्रुप सितंबर तक ग्लोबल बॉन्ड मार्केट्स को रिविजिट कर सकता है। यह कंपनियों में सस्टेनेबिलिटी लिंक्ड और ग्रीन बॉन्ड के जरिए 2 अरब डॉलर का फंड जुटाना चाहता है। जिन कंपनियों के जरिए फंड जुटाया जाएगा उनमें अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी पोर्ट शामिल हैं। मामले से जुड़े कई सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
AEML में बॉन्ड से उठाया था फंड
अडानी ग्रुप ने साल 2021 में अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड के जरिए 300 मिलियन डॉलर के फॉरेन करेंसी सस्टेनेबिलिटी लिंक्ड बांड में हाल ही में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड की डिस्ट्रीब्यूशन शाखा एईएमएल (AEML) ने अपने 2 अरब डॉलर के ग्लोबल मीडियम टर्म नोट्स प्रोग्राम के हिस्से के रूप में यह फंड जुटाया था।
30% ग्रीन एनर्जी आउटपुट समय से पहले अचीव
बॉन्ड प्रोग्राम की लीगल शर्तों के अनुसार एईएमएल को अपने बिजली खरीद में 30 फीसदी ग्रीन एनर्जी आउटपुट को अचीव करना है। और साल 2027 तक इसे 60 फीसदी बढ़ाना है। अडानी ग्रुप के एक प्रवक्ता ने बताया कि एईएमएल ने समय से पहले 30 पीसदी ग्रीन पावर के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है।
लोन्स को रिप्लेस करने में आएगा काम
मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने कहा, ‘फंड जुटाने में संभावित मेंडेट के लिए ग्रुप बार्कलेज और ड्यूश बैंक के साथ बात कर रहा है।’ एक दूसरे व्यक्ति ने कहा, ‘बॉन्ड सिंगापुर में लिस्ट हो सकते हैं। ग्रुप इंश्योरेंस फर्म्स और सस्टेनेबिलिटी फोकस्ड इन्वेस्टर्स जैसे लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स से बात कर रहा है।’ इस फंड का उपयोग विभिन्न उधारदाताओं, मुख्य रूप से ग्लोबल बैंक्स से उठाए गए लोन्स से रिप्लेस करने में होगा।
Compiled: up18 News