अभिनेत्री शीना चौहान ने टॉम क्रूज़ के पहले ऑस्कर पर दी बधाई, सोशल मीडिया पर साझा की पुरानी यादगार तस्वीर

Entertainment

अभिनेत्री शीना चौहान ने हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज़ को उनके पहले ऑस्कर — ऑनरेरी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड — के लिए सोशल मीडिया पर बधाई दी है। यह सम्मान 16 नवंबर को आयोजित 16वें गवर्नर्स अवार्ड में दिया गया।

शीना ने टॉम क्रूज़ के साथ अपनी पुरानी तस्वीर साझा करते हुए बताया कि उन्हें मिशन इम्पॉसिबल टीम और टॉम क्रूज़ ने भारत प्रीमियर के लिए व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया था। यह तस्वीर मुंबई के ताज महल पैलेस होटल में ली गई थी, जब टॉम क्रूज़ फिल्म प्रमोशन के लिए भारत आए थे। सेल्फी में दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं, जिसे शीना ने वर्षों से संजोकर रखा है।

तस्वीर पोस्ट करते हुए शीना चौहान ने लिखा—
“मेरी प्रेरणा @tomcruise को ऑनररी ऑस्कर मिला है! लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड! कितना शानदार काम, कितनी समर्पण! यह तस्वीर @tajmahalmumbai में ली गई थी… टॉम क्रूज़ से पहली मुलाकात आज भी याद है। उस दिन से ही उनके लिए मेरे दिल में बहुत सम्मान और प्रेरणा है। ऑस्कर की बहुत-बहुत बधाई — सच में पूरी तरह से योग्य!”

उन्होंने आगे अपनी मुलाकात को याद करते हुए कहा—
“टॉम क्रूज़ को लाइफटाइम अचीवमेंट ऑस्कर मिलना मेरे लिए बेहद प्रेरणादायक है। भारत में उनसे पहली बार मिलकर मैं उनके जुनून, काम के प्रति लगन, दयालुता और सादगी से बहुत प्रभावित हुई थी। उन्होंने मेरे मानवीय कार्यों की भी सराहना की थी। उनका योगदान वैश्विक सिनेमा को नई दिशा देता है। यह सम्मान वास्तव में योग्य है।”

गवर्नर्स अवार्ड में यह सम्मान प्रतिष्ठित निर्देशक अलेजांद्रो गोंज़ालेज़ इनारितु ने टॉम क्रूज़ को प्रदान किया। अवार्ड ग्रहण करते हुए क्रूज़ ने अपने फिल्मी सफर और सिनेमा की उस शक्ति पर बात की, जो दुनिया भर की संस्कृतियों को जोड़ती और लोगों को प्रेरित करती है।

शीना चौहान की यह दिल छू लेने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है और फैंस ने भी टॉम क्रूज़ को उनके पहले ऑस्कर सम्मान के लिए ढेरों शुभकामनाएँ दी हैं।

-up18News