एक्ट्रेस शबाना आजमी भी कोरोना संक्रमण का हुईं शिकार

Entertainment

कोरोना का कहर अभी भी थमा नही है। आए दिन कोई न कोई सिलेब्रिटी इसकी चपेट में आ रहा है। अब एक्ट्रेस शबाना आजमी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गई हैं। उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शबाना आजमी ने इसकी जानकारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी।

शबाना आजमी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और साथ में लिखा, ‘मैं आज कोविड पॉजिटिव पाई गई। मैंने घर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो भी मेरे संपर्क में आए, मैं उनसे रिक्वेस्ट करती हूं कि वो अपना टेस्ट करवा लें।’

शबाना आजमी के इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स के खूब रिएक्शन्स आ रहे हैं। टिस्का चोपड़ा, दिव्या दत्ता, एकता कपूर और बोनी कपूर समेत कई सेलेब्स ने शबाना के जल्द ठीक होने की कामना की है। बोनी कपूर ने शबाना के इस पोस्ट पर लिखा, ‘ओह भगवान, प्लीज जावेद साहब से दूर रहना।’

अब तक जो सिलेब्रिटीज कोरोना संक्रमण झेल चुके हैं, उनमें विशाल ददलानी, एकता कपूर, कुब्रा सैत, जॉन अब्राहम समेत कई और लोगों के नाम शामिल हैं। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो शबाना आजमी जल्द ही करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगी। फिल्म में धर्मेंद्र, रणवीर सिंह, जया बच्चन और आलिया भट्ट भी नजर आएंगी।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.