फिल्म मेकर सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ अपनी रिलीज से पहले से ही काफी विवादों में है। इस फिल्म को कुछ दर्शक वर्ग प्रोपेगैंडा फिल्म बता रहे हैं। इस फिल्म में दिखाया या है कि महिलाओं ने इस्लाम कबूल किया और फिर इराक और सीरिया जाकर आतंकी संगठन ISIS जॉइन कर लिया। फिल्म में दावा किया गया है कि केरल की 32 हजार हिंदू और ईसाई महिलाओं ने इस्लाम धर्म कबूल किया और फिर इसके बाद इन्हें सीरिया ले जाकर ISIS में भर्ती करवाया गया। इसी मुद्दे ने विवाद का रूप ले लिया है और इसे प्रोपेगैंडा बताया जा रहा है। एक बार फिर से ‘द केरल स्टोरी’ की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने ऐसा कहने वालों को जवाब दिया है।
अदा शर्मा ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है और फिल्म को प्रोपेगैंडा बताने वालों को जवाब दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘और कुछ लोग अभी भी फिल्म द केरल स्टोरी को एक प्रोपेगैंडा फिल्म कह रहे हैं। वे कई भारतीय फिल्मों के टेस्टिमोनियल्स देखकर ये कह रहे हैं कि ऐसी घटनाएं हुई ही नहीं हैं।’
बस आप गूगल पर ये दो शब्द ISIS और Brides टाइप करें
अदा ने आगे ऐसे लोगों से एक खास अनुरोध किया है। उन्होंने लिखा है, ‘मेरा आप सबसे विनम्र अनुरोध है कि बस आप गूगल पर ये दो शब्द ISIS और Brides टाइप करें, शायद गोरी लड़कियों का अकाउंट है, जो आपको बता सकता है कि हमारी भारतीय फिल्म की कहानी सच्ची है।’ बता दें कि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों से अच्छा रिएक्शन मिल रहा है।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.