60 साल की उम्र में दूसरी बार राजोशी बरुआ संग व‍िवाह बंधन में बंधे अभ‍िनेता आशीष विद्यार्थी

Entertainment

उम्र के इस पड़ाव पर मेरे लिए अलग फीलिंग है ये

आशीष ने दूसरी शादी बेहद सादे अंदाज़ में की है. परिवारवालों और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में उन्होंने शादी की रजिस्ट्री कराई. शादी को लेकर उन्होंने कहा, “उम्र के इस पड़ाव पर रुपाली से शादी करना मेरे लिए अलग फीलिंग है. हमने सुबह में कोर्ट मैरिज की है.”

रुपाली से कैसे मिले आशीष?

रुपाली से मुलाकात को लेकर आशीष ने कहा कि ये बड़ी लंबी कहानी है. टोओआई की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा कि मुलाकात कैसे हुई इसके बारे में वो फिर कभी बाद में बताएंगे. उन्होंने कहा, “हम कुछ वक्त पहले मिले और रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया. पर हम दोनों ही ये चाहते थे कि शादी में ज्यादा धूम धाम न हो, बस परिवार ही रहे.”

आशीष विद्यार्थी को हमसफर बनाने के बाद रुपाली बरुआ ने कहा कि वो एक खूबसूरत इंसान हैं और एक ऐसे शख्स हैं, जिनके साथ रहना अच्छा लगता है.

– एजेंसी