लापरवाही पर कार्यवाई: कानपुर देहात के CMS डॉ. राजेंद्र गुप्ता को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने निलंबित किया

Regional

सीएमएस डा. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता को करीब पांच माह पहले यहां का चार्ज मिला था। कुछ दिन ड्यूटी के बाद वह अवकाश पर चले गए थे और करीब डेढ़ माह बाद लौटकर आए थे। इस दौरान जिला अस्पताल में डाक्टर हो चाहे कर्मी अपनी मनमानी जारी रखे थे।

वह उन पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे थे। डेढ़ माह पहले आइसीयू का संचालन किया गया था लेकिन एक भी मरीज भर्ती नहीं हुआ था। वहीं यह हाल तब था जब इमरजेंसी से मरीज कानपुर रेफर हो रहे थे साथ ही यहां से नर्सिंग होम भी जा रहे थे। इमरजेंसी में दलाल सक्रिय थे जो मरीजों को बरगला कर नर्सिंग होम ले जाकर उनकी जेब ढीली कर रहे थे। कई बार जिला प्रशासन ने औचक निरीक्षण किया तो व्यवस्था सही नहीं मिली।

इसके अलावा कुछ दिन पहले संयुक्त निदेशक ने भी निरीक्षण किया था तो सड़क खराब व जलभराव गंदगी मिली थी। लगातार उनके खिलाफ शिकायतें हो रहीं थीं लेकिन व्यवस्था में सुधार न होने पर उनको निलंबित कर लखनऊ स्वास्थ्य निदेशालय से संबद्ध किया गया है।

-एजेंसी