आगरा: नौंवी की छात्रा के फोटो सोशल मीडिया पर किये अपलोड, आरोपी शोहदा गिरफ्तार

Crime

आगरा: थाना चित्राहाट के एक गांव में शोहदे ने ऐसी हरकत की कि उस घटना से छात्रा और उसके परिजन दहशत में आ गए। बताया गया है कि स्कूल के रास्ते में उसने कई बार रोका। दोस्ती का दबाव बनाया। जब उसने इनकार किया तो शोहदे ने नौंवी कक्षा की छात्रा की फोटो फेसबुक पर वायरल कर उसे बदनाम कर दिया। मामले में पुलिस ने छेड़छाड़, पॉक्सो और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी रामू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

छात्रा और उसके परिजनों ने पुलिस को बताया कि स्कूल आते-जाते रास्ते में शोहदा उसे परेशान करता है। दोस्ती करने का दबाव डाल रहा था। इनकार करने पर उसने छात्रा का फोटो फेसबुक पर वायरल कर दिया। आरोपी रामू की इस हरकत पर थाने पहुंचे परिजन ने तहरीर दी। थानाध्यक्ष चित्राहाट महेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपी रामू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

घटना के बाद से छात्रा भी बुरी तरह से सहमी हुई है और मानसिक रूप से परेशान भी हो गई है।