बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से वार करने वाला शख्स गिरफ्तार हो गया है। मुंबई पुलिस ने शनिवार और रविवार के दरमियान रात 2.50 बजे आरोपी को ठाणे के हीरानंदी इलाके से गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी की पहचान बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई है। इस संबंध में मुंबई पुलिस के अधिकारी ने जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि ठाणे के हीरानंदी इलाके में हमलावर मजदूरों के पास था। इस बीच पुलिस ने शनिवार की रात करीब 2.30 बजे उसे यहां से गिरफ्तार किया था।
घटना को अंजाम देने के बाद उसने अपना नाम बदलकर बिजॉय दास रख लिया था। पुलिस ने बताया कि वह 16 जनवरी की सुबह चोरी के इरादे से बांद्रा स्थित सतगुरु शरण बिल्डिंग स्थित बॉलीवुड स्टार के घर में घुसा था। जानकारी सामने आई है कि सैफ अली खान के घर से निकलने के बाद आरोपी सुबह सात बजे तक बांद्रा में था और एक बस स्टॉप पर सोया था। पुलिस ने बताया कि वह 16 जनवरी की सुबह चोरी के इरादे से बांद्रा स्थित सतगुरु शरण बिल्डिंग स्थित बॉलीवुड स्टार के घर में घुसा था।
अधिकारी ने कहा, “हमारी जांच में पाया गया है कि वह सीढ़ियों से सातवीं-आठवीं मंजिल तक गया, फिर डक्ट क्षेत्र में प्रवेश किया, एक पाइप का उपयोग करके 12वीं मंजिल पर चढ़ा, बाथरूम की खिड़की के जरिए सैफ के फ्लैट में दाखिल हुआ।इसके बाद वह बाथरूम से बाहर आया, जहां उसे एक्टर और उनकी केयरटेकर ने देखा, जिसके बाद घटनाओं की श्रृंखला शुरू हुई और हमला हुआ।”अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने घर में मौजूद नैनी से बहस शुरू कर दी और एक करोड़ रुपये की मांग की। शोरगुल सुनकर सैफ अली खान वहां पहुंचे और उसे सामने से पकड़ लिया।
इस दौरान हमलावर ने सैफ अली खान पर कई बार चाकू घोप करने उन्हें घायल कर दिया था। इसके बाद एक्टर को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लीलावती हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने सैफ अली खान की सर्जरी की थी। इस दौरान डॉक्टर्स ने एक्टर की रीढ़ की हड्डी के अंदर घंसे 2.5 इंच चाकू का टुकड़ा बाहर निकाला था। डॉक्टर्स ने बताया कि अब सैफ खतरे से बाहर है। उनकी हालात में तेजी से सुधार आ रहा है। कुछ ही दिनों में एक्टर को हॉस्पिटल से डिसचार्ज कर दिया जाएगा।
इस घटना की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने शनिवार को सैफ के घर से टूटा हुए चाकू का टुकड़ा जब्त किया। पुलिस ने एक्टर सैफ अली खान की पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर खान का स्टेटमेंट दर्ज किया था। इस दौरान करीना कपूर ने पुलिस को बताया कि उनके घर में घूसने वाले शख्स हमलावर हो गया था। इस दौरान उसने सैफ अली खान के साथ झड़प की। इस झड़प में हमलावर ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया था। हालांकि, इस दौरान हमलावर ने घर में रखे आभूषणों की चोरी नहीं की।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.