झारखंड के धनबाद में अवैध कोयला खनन के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें 10 लोगों के मौत की आशंका है। घटना निरसा प्रखंड के ECL मुगमा एरिया में कोयला खनन के दौरान हुई। जानकारी के मुताबिक करीब 20 फीट ऊपर से चाल गिरने के कारण दर्दनाक घटना हुई। करीब दर्जन भर से ज्यादा लोगों के इसमें दबे होने आशंका व्यक्त की जा रही है।
हादसे के तुरंत बाद अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से कुछ लोगों को बाहर निकाल लिया गया। घायलों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा।
20 फीट ऊपर से चाल गिरने के कारण कई लोग दबे
जानकारी के अनुसार हर दिन की तरह भारी संख्या में महिला, पुरुष कई समेत बच्चे अवैध खनन करने के लिए मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे आउटसोर्सिंग पर गए थे। जहां ईसीएल प्रबंधन की ओर से ट्रेंच कटिंग किया गया था। इसी दौरान अचानक 20 फीट के ऊपर से चाल भर भराकर नीचे गिर गई।
खदान हादसे के बाद राहत-बचाव काम तेज
इस दर्दनाक हादसे में दर्जनभर से ज्यादा लोग दब गए। घटना की जानाकारी मिलने के निरसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। इस बीच राहत और बचाव दल की मदद से खदान में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई करवाई गई।
घटना के बाद मच गई अफरा-तफरी
इधर जैसे ही स्थानीय लोगों को इस घटना की जानकारी मिली लोग भारी संख्या में आउटसोर्सिंग के पास जुट गये। हालांकि, पुलिस और ECL प्रबंधन का इस बारे में कहना है कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है।
-एजेंसियां