अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP के कार्यकर्ता शनिवार को कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र के घर में घुस गए. कार्यकर्ता कर्नाटक में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे.
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पहले तो आवास के गेट पर नारेबाज़ी की. उसके कुछ मिनटों बाद कार्यकर्ताओं ने गेट को धक्का देकर पुलिसवालों को एक तरफ कर दिया और घर के अहाते में घुस गए.
कार्यकर्ताओं ने ‘हम न्याय चाहते हैं, मंत्री विफल रहे हैं, उन्हें इस्तीफा देना चाहिए’ जैसे नारे लगाए.
हालांकि उस समय गृह मंत्री अपने आवास पर नहीं थे. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को घर से बाहर खदेड़ा.
सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील दक्षिण कन्नड़ ज़िले में मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की हत्या हुई थी. इस हत्या के बाद राज्य में बीजेपी की सरकार और पार्टी के नेताओं को पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के ख़िलाफ़ प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों ने सबसे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार की कार को तब घेरा था जब वे प्रवीण नेट्टारू के अंतिम संस्कार से ठीक पहले श्रद्धांजलि देने गए थे.
अगले दिन प्रवीण नेट्टारू के परिवार से जब मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई मिलने गए तब उन्हें भी प्रदर्शनकारियों ने परेशान किया.
गृह मंत्री ने कहा, दो दिन से सोया नहीं हूं
गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने मीडिया को बताया कि बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के बाद कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ 2 हज़ार मामले वापस लिए गए थे. ये सभी मामले पिछली कांग्रेस सरकार ने दर्ज किए थे.
उन्होंने कहा, “मैंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ता की हत्या का दर्द भी महसूस किया है. मैं दो दिनों से सोया नहीं हूं.”
वहीं प्रवीण नेट्टारू हत्या मामले में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने एनआईए जांच की मांग की है.
-एजेंसी