उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने से करीब 36 मजदूरों के सुरंग में फंस जाने का अनुमान है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने उत्तरकाशी के एसपी अर्पण यदुवंशी के हवाले से बताया, ”पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं.”
उन्होंने बताया कि “रिकॉर्ड के अनुसार लगभग 36 मजदूर भीतर सुरंग में फंसे हुए हैं. उन्हें निकालने के लिए युद्धस्तर पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है.”
एसपी यदुवंशी ने भरोसा जताया है कि सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा. उनके अनुसार, अभी तक किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है. यह सुरंग सिलक्यारा से डंडालगांव को जोड़ने के लिए बनाए जा रहे एनएच का एक हिस्सा है.
Compiled: up18 News