वाराणसी के मुस्लिम बहुल मदनपुरा में मिला एक बंद मंदिर, पुलिस बल तैनात

Regional

वाराणसी। यहां के मुस्लिम बहुत इलाके में सनातन रक्षक दल ने एक ऐसे मंदिर को ढूंढा है जो सालों से बंद है। इस मंदिर के बारे में जानकारी मिलते ही वहां पहुंचीं महिलाएं शंख ध्वनि करने लगीं। इसकी प्रतिक्रिया मुस्लिम समुदाय की तरफ से भी हुई। मुस्लिमों का कहना कि मंदिर होने से कोई इंकार नहीं कर रहा, लेकिन बाहरी लोग यहां आकर क्या कर रहे हैं।

पिछले सप्ताह ही बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान संभल में 46 साल से बंद चले आ रहे शिव मंदिर का खुलासा हुआ था। यह मामला अभी चर्चाओं में चल ही रहा था कि आज वाराणसी के मदनपुरा मोहल्ले में ऐसे ही एक मंदिर को खोज निकाला गया। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस मंदिर में कौन से भगवान की मूर्तियां हैं। 13 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले मंदिर न केवल बंद है अपितु उसमें मिट्टी भी भरी बताई गई है। मंदिर के गेट पर ताला जड़ा हुआ है।

इस बंद मंदिर के बारे में प्रशासन को जानकारी मिली तो एहतियातन वहां पुलिस की तैनाती कर दी गई। इस बीच महिलाओं का एक समूह वहां पहुंचा और शंख ध्वनि करने लगा। इसके प्रतिक्रियास्वरूप मुस्लिम समाज के लोगों ने बाहर आकर इसका यह कहते हुए विरोध किया कि बाहर के लोग यहां आकर क्या कर रहे हैं। पुलिस को लगा कि तनाव बढ़ सकता है, इसलिए आसपास के बाजार की दुकानें बंद करा दी गईं। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मंदिर के दस्तावेज खंगाल रहे हैं ताकि पूरी जानकारी सामने आ सके।