मध्य प्रदेश: भोपाल में क्लोरीन गैस के रिसाव से 15 लोगों की तबीयत बिगड़ी

Regional

अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ फिल्टर प्लांट में क्लोरीन गैस के सिलेंडर के रेग्युलेटर में लीकेज हुआ था. इसके बाद कर्मचारियों ने इस सिलेंडर को पानी में डूबो दिया था. यही पानी उस क्षेत्र में स्थित ‘मदर-इंडिया’ बस्ती से होकर जाता है. इसके बाद लोगों को गंध की वजह से सांस लेने में परेशानी होने लगी.

कई लोगों को उल्टी, खांसी और जलन की शिकायत होने के बाद लोग बड़े हादसे की आशंका से डरकर भागने लगे. बाद में पुलिस, प्रशासन ने वहां पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. लोगों को इस जगह से शिफ्ट भी किया गया है. दो बच्चे इस तेज़ रासायनिक गंध की वजह से बेहोश हो गये थे. वही कुछ अन्य लोगों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

-एजेंसी