सोलर मॉड्यूल विनिर्माता वारी एनर्जीज ने निजी निवेशकों से करीब 1,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हितेश दोशी ने यह जानकारी दी।
दोशी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इस राशि का उपयोग भारत में फोटोवोल्टिक (पीवी) मॉड्यूल के लिए कंपनी की विनिर्माण क्षमता को वर्तमान में पांच गीगावॉट से बढ़ाकर नौ गीगावॉट करने के लिए किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बाकी चार गीगावाट क्षमता के जनवरी 2023 तक चालू होने की उम्मीद है।
दोशी ने कहा कि ”वारी ने शुरुआती वित्तपोषण के जरिए विभिन्न निवेशकों से करीब 1,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एचएनआई (उच्च आय वर्ग वाले व्यक्ति) खंड और निजी कार्यालयों से निजी निवेशकों के माध्यम से धन जुटाया गया है।”
उन्होंने आगे कहा कि उनकी कंपनी की सौर पीवी मॉड्यूल के विनिर्माण के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना में भाग लेने की योजना है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.