यूपी के लखनऊ में सोमवार की सुबह करीब दस बजे एक बड़ी दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गये। घटना भक्तों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली के तालाब में गिरने से हुई। ये सभी लोग नवरात्रि के पहले दिन उनाई देवी का दर्शन करने जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस-प्रशासन के लोग पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने गोताखोरों व स्थानीय लोगों की मदद से 35 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि सीतापुर के अटरिया स्थित तिकौली गांव के चुन्नीलाल उर्फ चुन्नन के बेटे के मुंडन संस्कार के लिए सभी लोग उनाई देवी मंदिर जा रहे थे। रास्ते में इटौंजा क्षेत्र के गद्दीनपुरवा के पास बेहटा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर एक तालाब में पलट गयी, जिससे उस पर सवार लोग उसके नीचे दब गये।
स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाले गये घायल
ट्रैक्टर-ट्रॉली पर करीब 45 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि शोर सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने में जुट गये।
जिलाधिकारी ने बताया कि उनमें से अब तक नौ की मौत की सूचना मिली है। मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। जिन लोगों की पहचान हो गई है, उनके नाम टिकौली गांव की सुखरानी (45), सुषमा मौर्य (52) रुचि मौर्य (18) और कोमल (38) हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में तीस से ज्यादा लोग घायल बताये गए हैं। उन्हें अस्पताल भेजा गया है। बचाव कार्य में तेजी लाने के लिये एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।
घायलों में अभिषेक मौर्या, अंशिका मौर्या, शिवा मौर्या, लक्ष्मी मौर्या, अश्विनी चौरसिया, मनीष अवस्थी, सुमन, मीरा चौरसिया, किरन, अनन्या , शिवांश, अंशिका, विमला, राबिया, साजिदा, सुषमा, उर्मिला, आरती मौर्या, अंजलि, अर्पित मौर्या, आशुतोष, नीतू,अनिकेत, सलोनी, रामरती, प्रिया, पुष्पा गुप्ता, कमला, कृषिका, तान्या, दिव्यांका, जूही, सुमन, पूजा शामिल हैं। घटना से गांव का रास्ता भी ब्लाक हो गया है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.