घोसी से बसपा सांसद अतुल राय की दो करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

Regional

कमिश्नर वाराणसी के आदेश पर मऊ घोसी सांसद अतुल राय के पैतृक गांव बीरपुर में वाराणसी व गाजीपुर की पुलिस ने 1.418 हेक्टेयर जमीन कुर्क की है। प्रशासन के अनुसार यह जमीन सात अलग अलग मौजों में दर्ज है। जमीन की बाजार में कीमत दो करोड़ बताई गई है। यह कुर्की गैंगेस्टर एक्ट में की गई है।

कुर्की की कार्यवाही के लिए सुबह नौ बजे से ही थाना परिसर में पुलिस बल के साथ अधिकारी पहुंचने लगे। दोपहर 12 बजे कुल दो करोड़ रुपये कीमत की जमीन को जिला प्रशासन की ओर से कुर्क कर लिया गया। इस दौरान ग्रामीण लोगों की भी काफी मौजूदगी रही।

गाजीपुर में भांवरकोल थाना परिसर में थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय के साथ सीओ सिटी गौरव कुमार ने बैठक कर सांसद अतुल राय की गैंगस्टर में कुर्की की तैयारी की रणनी‍ति तैयार की। गाजीपुर में संसदीय क्षेत्र घोसी से बसपा सांसद एवं बीरपुर निवासी अतुल राय के विरुद्ध गैंगेस्टर के मामले में जिला प्रशासन की ओर से पूर्व में ही फैसला लिया जा चुका था। वाराणसी कमिश्‍नर से निर्देश मिलने के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इस बाबत रविवार का दिन कार्यवाही के लिए नियत किया गया था।

इस मामले में अब रविवार को गाजीपुर जिले में उनके पैतृक गांव वीरपुर में कुर्की की कार्यवाही के लिए पुलिस अधिकारी सुबह भांवरकोल थाने में पहुंचने लगे। थाने में फोर्स की मौजूदगी सुनिश्चित करने के बाद पुलिस बल वीरपुर गांव कुर्की की कार्यवाही के लिए रवाना हो गई। गांव में सुरक्षा बलों की मौजूदगी में संपत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही पूरी की जा रही है।

पूरी हुई विधिक कार्रवाई : राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंच कर, जमीन कब्जे में लेकर नोटिस बोर्ड लगाया है। गैंगस्टर एक्ट के 14(1) के जब्तीकरण के आदेश वाराणसी पुलिस कमिश्‍नरेट ने जारी किए हैं। इस आख्‍या के बाद गाजीपुर में पुलिस और प्रशासन ने विधिक कार्रवाई पूरी की है।

– एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.