गुजरात में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के मुख्यालय भवन की आधारशिला रखी। पीएम मोदी ने इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) और NSE IFSC-SGX कनेक्ट को भी लॉन्च किया।
इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक अवसर है जब तीन प्रमुख मील के पत्थर लॉन्च किए जा रहे हैं। पीएम ने इस केंद्र (गिफ्ट सिटी) के बीज बोए हैं और प्रमुख पहलों का शुभारंभ करेंगे और निकट भविष्य में और पहल करेंगे।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा, गुजरात देश की अर्थव्यवस्था में 8% से अधिक का योगदान देता है। गुजरात डायमंड, मैन्युफैक्चरिंग और सिरेमिक हब बन गया है। अब हम इसे वित्तीय सेवा केंद्र बनाने की ओर बढ़ रहे हैं।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.