राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश ने आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार गुप्ता समेत तीन सांसदों को निलंबित कर दिया है. निलंबित किए गए तीन सांसदों में आम आदमी पार्टी के एक अन्य संदीप कुमार पाठक और निर्दलीय सांसद अजीत कुमार भूयान भी शामिल हैं. इन सांसदों के निलंबन का फ़ैसला संसद के मॉनसून सत्र के दौरान इस हफ़्ते के लिए लागू रहेगा.
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार मॉनसून सत्र में अब तक 27 सांसद निलंबित किए जा चुके हैं जिनमें 23 सासंद राज्यसभा के हैं और चार सांसद निचले सदन के.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी को लेकर संसद में हुए हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही पहले 12 बजे तक के लिए और फिर दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
-एजेंसी