मुंबई। रणबीर कपूर स्टारर फिल्म शमशेरा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बता रहा है कि फिल्म टिकट खिड़की पर फेल साबित हो चुकी है। करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी यह फिल्म ये बता रही है कि या तो यशराज फिल्म्स को पीरियड ड्रामा बनाने का अनुभव नहीं है या फिर ऐसी फिल्मों में दर्शकों की दिलचस्पी खत्म हो रही है।
शमशेरा के कंटेट से दर्शक काफी निराश हैं। पिछले नौ महीने में यशराज के बैनर तले बनी तीन फिल्में फ्लॉप लिस्ट में पहले ही जा चुकी हैं और अब शमशेरा चौथी फिल्म होने वाली है। शमशेरा को समीक्षकों ने भी खराब समीक्षा ही दी थी। रणबीर परफॉर्मेंस को छोड़ दिया जाए तो बड़ी संख्या में दर्शक इसके कंटेट से निराश नजर आए।
रणबीर कपूर ने इस फिल्म के जरिए चार साल बाद वापसी की थी। खुद रणबीर ने भी कभी नहीं सोचा होगा कि उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इस तरह से औंधे मुंह गिरेगी। सोशल मीडिया पर ज्यादा फैन्स ने इसे फ्लॉप फिल्म बताया है।
एक ने लिखा- आरके गुड, राइटिंग फेल, डायरेक्शन गुड लेकिन फिल्म की कास्टिंग बेकार, एनिमेशन ठीक पर वीएफएक्स फेल। एक अन्य शख्स ने लिखा- पहली बार सुना की फिल्म रिलीज वाले दिन ही फ्लॉप हो गई। कुछ ने तो यहां तक कह दिया कि अब तो यशराज को ‘टाइगर 3’ और ‘पठान’ ही बचा सकता है।
शमशेरा से पहले यशराज की पिछली पांच फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं। फ्लॉप का ये सिलसिला शुरु हुआ आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ से। ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म थी। इसके बाद पिछले साल आई रानी मुखर्जी और सैफ अली खान की ‘बंटी और बबली 2’। 45 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म महज 22 करोड़ रुपए की कमा पाई। ये फिल्म 2005 में आई बंटी और बबली का सीक्वल थी।
इसके बाद इसी साल आई फिल्म जयेशभाई जोरदार भी बुरी तरह फ्लॉप हुई। इसके बाद रिलीज हुई सम्राट पृथ्वीराज। ये भी एक पीरियड ड्रामा फिल्म थी। 200 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म महज 70 करोड़ रुपये ही कमा पाई और अब शमशेरा भी बुरी तरह पिट रही है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.