शेख़ अहमद अल नवाफ़ अल अहमद अल सबाह को क़ुवैत का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है. क़ुवैत के अमीर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि नए प्रधानमंत्री अब देश के नए कैबिनेट का गठन करेंगे. नए पीएम क़ुवैत के अमीर के बेटे हैं.
इससे पहले शेख़ अहमद क़ुवैत के पहले डिप्टी पीएम और आंतरिक मामलों के मंत्री थे. क़ुवैत की समाचार एजेंसी कुना ने ये जानकारी दी है. क़ुवैत में पिछले कुछ महीनों से चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच इस फ़ैसले को काफ़ी अहम माना जा रहा है. इस साल अप्रैल में पिछली कैबिनेट के मंत्रियों ने त्यागपत्र दे दिया था, जिससे नीतिगत फ़ैसले लेने में काफ़ी परेशानी आ रही थी.
दो महीने के बाद क़ुवैत के अमीर ने ये घोषणा की थी कि देश की संसद को भंग कर दिया जाएगा. पिछली सरकार भ्रष्टाचार के कई आरोपों से घिरी थी और विपक्ष ने संसद में काफ़ी हंगामा किया था क्योंकि आरोप ये था कि भ्रष्टाचार में कई शीर्ष अधिकारी शामिल हैं.
-एजेंसी