बाराबंकी: ऑपरेशन थिएटर की हालत देख भड़क गए यूपी के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बृजेश पाठक

Regional

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक आज जब स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लेने के लिए बाराबंकी पहुंचे तो हड़कंप मच गया। उन्होंने पहले बाराबंकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हैदरगढ़ का औचक निरीक्षण किया।

बृजेश पाठक को देखते ही सीएचसी में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य मंत्री को अपने सामने देख स्वास्थ्यकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए।

स्वास्थ मंत्री ब्रजेश पाठक ने ऑपरेशन थिएटर, वार्ड और दवाओं के स्टाक के साथ उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया। ऑपरेशन थिएटर को खुलवा कर जब उन्होंने देखा तो वह काफी नाराज हुए और कहां कि यह तो सालों से बंद लग रहा है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन थिएटर से काफी बदबू आ रही है और खिड़की और दरवाजे भी टूटे पड़े हैं।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.