आमिर खान की फिल्‍म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का विरोध, प्रदर्शन कर फाड़े पोस्‍टर

Entertainment

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें उनके अपोजिट करीना कपूर खान नजर आएंगी। इस फिल्म का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। जहां यह फिल्म पहले क्रिसमस 2021 पर और फिर बैसाखी 2022 पर आने वाली थी लेकिन वह अब अगस्त 2022 में पर्दे पर आएगी। हालांकि इसका अभी ट्रेलर नहीं आया है लेकिन फिल्म का विरोध शुरू हो गया है। यूपी के सुल्तानपुर में कुछ लोगों ने जमकर आमिर और उनकी मूवी के खिलाफ प्रदर्शन किया है। एक्टर के पोस्टर भी फाड़े और जलाए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर के विजेथुआ खाम में हिंदूवादी संगठन ने विरोध दर्ज करवाया है। 29 मई, जिस दिन IPL का फिनाले है उस दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। सनातन रक्षक सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल सिंह का कहना है, ‘आमिर खान को IPL में बुलाया गया है। आमिर अक्सर भारत की संकृति और सभ्यता के खिलाफ बोलते रहते हैं। ये वही आमिर खान हैं, जो हिजाब के सबसे बड़े समर्थक हैं। इनकी खुद की बेटी फेसबुक और गूगल पर कैसी फोटो पोस्ट करती हैं, ये भी सब जानते हैं।’

आमिर खान के खिलाफ खोला मोर्चा

राहुल सिंह ने आगे कहा कि ‘इतना ही नहीं, इनकी बीवी को भी भारत में रहने से डर लगता है। ऐसे लोगों को हमारा IPL मैनेजमेंट कैसे इनवाइट कर सकता है। इससे सभी सनातन धर्मियों को परेशानी है। आमिर को हटाया जाना चाहिए। और अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम दिल्ली तक जाएंगे। आंदोलन करेंगे। वैसे भी सनातन रक्षक सेना कई जिलों में प्रदर्शन कर रही है।’

उधर आमिर खान के फैंस को उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का इंतजार है। हालांकि पिछले कुछ सालों से एक्टर बड़े पर्दे से दूर हैं। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये मूवी उनके करियर की बेस्ट वन साबित होगी। इसका गाना ‘कहानी’ रिलीज हो चुका है। फिल्म का डायरेक्शन अद्वैत चंदन ने किया है, इन्होंने ही ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ भी बनाई थी।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.