आगरा: HAL संविदा कर्मचारियों के धरने को एक महीना हुआ पूरा, उग्र आंदोलन की चेतावनी

स्थानीय समाचार

आगरा: बिना नोटिस दिए निकाले जाने के विरोध में धरने पर बैठे एचएएल संविदा कर्मचारियों को आज लगभग एक महीना पूरा हो गया है। पिछले 30 दिनों से वह अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं लेकिन एचएएल आगरा प्रशासन की ओर से अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है जिससे एचएएल संविदा कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती वह धरने पर ही रहेंगे।

धरने को 30 दिन हुए पूरे

धरने पर बैठे एचएएल संविदा कर्मचारियों ने बताया कि आज उन्हें धरने पर बैठे पूरे 30 दिन हो गए हैं। उन्हें बिना नोटिस दिए कि एचसीएल आगरा ने निकाल दिया था जिसके विरोध में धरना दे रहे हैं। 30 दिन पूरे बीत चुके हैं, किसी ने भी यहां आने की जहमत नहीं उठाई है और न ही उनकी समस्या को सुना जा रहा है। धरने पर बैठे संविदा कर्मचारियों ने बताया कि इन 30 दिनों में भले ही उनकी सुनवाई करने के लिए कोई उनके पास नहीं आया हो लेकिन इन 30 दिनों में भ्रष्ट एचएएल संविदा कर्मचारियों की जमीन जरूर हिला दी है।

ख़त्म नहीं होगा धरना

धरने पर बैठे संविदा कर्मचारियों ने बताया कि यह धरना बंद नहीं होगा बल्कि और उग्र होता चला जाएगा। उन्होंने कहा कि वह अपने हक और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। यह लड़ाई बंद नहीं होगी चाहे फिर इसके लिए उन्हें अपनी जान से हाथ ही क्यों न धोना पड़े।