विराट की खराब फॉर्म बनी चिंता का सबब, अब वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज ने भी उठाए उनकी बल्‍लेबाजी पर सवाल

SPORTS

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ की रेस में फिर से शामिल हो गई। फाफ डुप्लेसिस की अगुआई में बैंगलोर ने गेंदबाजों के दम पर चेन्नई को 13 रनों से हराया। आरसीबी की टीम भले ही इस मैच को जीतने में सफल रही, लेकिन उसके पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। विराट 33 गेंदों में 30 रन की धीमी पारी खेलकर मोईन अली की गेंद पर बोल्ड हो गए। मोइन ने कोहली को सर्वाधिक 11वीं बार आउट किया।

विराट की खराब फॉर्म अभी भी चिंता का सबब बनी हुई है। वह रन बनाने के लिए धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिससे टीम पर दबाव बढ़ रहा है। विराट अपनी पुरानी लय में लौटने के लिए अपनी बल्लेबाजी के तरीकों में बदलाव करते दिख रहे हैं, जिससे फैंस भी निराश हैं और उनपर सवाल उठा रहे हैं। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने भी विराट की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं।

कैरेबियाई दिग्गज का कहना है कि कोहली मौजूदा आईपीएल सीजन में अपनी फ्लो में नजर नहीं आ रहे हैं। ज्यादा बड़ा मुद्दा यह है कि अलग-अलग गेंदबाज उन्हें अपना शिकार बना रहे हैं। बिशप ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘शुरुआती 10-15 रन की पारी के दौरान वह गेंद के बराबर रन नहीं बना पा रहे हैं और वह ऐसा करने की ललक भी नहीं दिखा रहे हैं। उन्होंने पिछले मैच में छक्का लगाकर स्ट्राइक रेट में सुधार किया लेकिन फिर उनके रन बनाने की गति धीमी हो गई।’’

बिशप ने कहा, ‘‘विराट के साथ यह सिर्फ इसी सत्र में नहीं हो रहा है। उनके साथ पिछले सत्र में भी ऐसा ही हो रहा था। यह चिंताजनक है। पारी की शुरुआत में इतनी गेंद खेलने के बाद आप तेजी से रन नहीं बना पाते हैं तो आपको अपनी पारी लंबी खींचनी होगी। अगर आप लंबी पारी नहीं खेलते तो यह टीम के लिए मुश्किल स्थिति होगी।’’

स्पिनरों के खिलाफ कोहली के संघर्ष का जिक्र करते हुए बिशप ने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर (फरवरी में) रोस्टन चेज ने उन्हें आउट किया था। हमने उन्हें पिछले कुछ टेस्ट मैचों में ऑफ स्पिनरों की गेंद पर आउट होते देखा है। मैं इसे लेकर चिंतित हूं। मैं इस बात को लेकर भी चिंतित हूं कि अलग-अलग तरह के गेंदबाज उन्हें आउट कर रहे हैं। वह गेंदबाजों पर हावी नहीं हो पा रहे हैं।’’

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.