गुजरात के वडगाम से विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को देर रात असम पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. जिग्नेश मेवाणी को अब गुवाहाटी ले जाया जाएगा. गिरफ़्तारी किस मामले में हुई है, इसके बारे में अभी तक कोई ख़ास जानकारी नहीं मिली है.
मेवाणी की गिरफ़्तारी की जानकारी उनके समर्थकों ने दी है. साथ ही ये भी आरोप लगाया है कि उन्हें अब तक एफ़आईआर की कॉपी नहीं दी गई है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मेवाणी को देर रात 11.30 बजे पालनपुर सर्किट हाउस से गिरफ़्तार किया गया.
असम के कोकराझार एसपी तुबे प्रतीक विजय कुमार ने एएनआई को बताया है कि गिरफ़्तारी कोकराझार पुलिस ने की है. बता दें कि गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
कांग्रेस नेता कन्हैया ने मेवाणी की गिरफ़्तारी के बारे में ट्वीट करते हुए कहा है कि पुलिस ने अब तक एफ़आईआर की कॉपी शेयर नहीं की है.
राजनीतिक मामलों में मुख़र रहने वाले प्रोफ़ेसर अपूर्वानंद ने इस गिरफ़्तारी को लेकर ट्वीट किया, “असम से एक छोटी सी शिकायत के आधार पर जिग्नेश मेवाणी की गिरफ़्तारी एक बार फिर दिखाती है कि हम कहां पहुंच गए हैं. एक टीम उन्हें गिरफ़्तार करने के लिए पूरे गुजरात में घूमती है! हमें इसे ऐसे ही नहीं जाने देना चाहिए.”
वहीं गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने कहा कि एक लोकसेवक से इस तरह रात में क्रिमिनल की तरह व्यवहार करना निंदनीय है.
-एजेंसियां