कंगना का भारत बंद पर भी एक तंज भरा ट्वीट: यूं तो तूफानों की कमी नहीं इस नाव को, मगर लाओ कुल्हाड़ी कुछ छेद भी कर देते हैं

Entertainment

नए कृषि कानूनों पर चल रहे किसानों के आंदोलन पर ट्वीट कर चर्चा में आईं बॉलिवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अब किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद पर भी एक तंज भरा ट्वीट किया है। कंगना ने यह ट्वीट कविता के अंदाज में किया है और इसके साथ आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें जग्गी किसी भी तरह के प्रोटेस्ट का विरोध करते दिखाई दे रहे हैं।

कंगना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘आओ भारत को बंद कर देते हैं, यूं तो तूफानों की कमी नहीं इस नाव को, मगर लाओ कुल्हाड़ी कुछ छेद भी कर देते हैं, रह रह के रोज़ मरती है हर उम्मीद यहां, देशभक्तों से कहो अपने लिए देश का एक टुकड़ा अब तुम भी मांग लो, आ जाओ सड़क पे और तुम भी धरना दो, चलो आज यह क़िस्सा ही ख़त्म करते हैं।’

बता दें कि इससे पहले भी कंगना रनौत ने किसान आंदोलन के विरोध में काफी ट्वीट किए थे और उन्होंने आंदोलन में शामिल बुजुर्ग महिला के बारे में भी आपत्तिजनक बातें बोली थीं। इसके बाद कंगना रनौत की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई थी। किसान आंदोलन के मुद्दे पर कंगना और दिलजीत दोसांझ की ट्विटर पर तीखी नोंकझोंक भी हुई थी।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.