आगरा: मंगलवार को मेधावी छात्र छात्राओं पर जमकर सोना बरसा। मथुरा की केडी मेडिकल कॉलेज की प्रिया को सर्वाधिक सात स्वर्ण पदक मिले। पदक पाकर मेधावी छात्र छात्राएं काफी उत्साहित नजर आए। मंगलवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का 87वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ। इस दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शामिल हुई। इस बार दीक्षांत समारोह का आयोजन खंदारी परिसर स्थित छत्रपति शिवाजी दीक्षांत मंडपम में हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में परमार्थ निकेतन आश्रम उत्तराखंड के स्वामी चिदानंद सरस्वती भी शामिल हुए हैं। राज्यपाल और मुख्य अतिथि ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पदक बांटे। इन दीक्षांत समारोह में मथुरा की केडी मेडिकल कॉलेज की प्रिया को सर्वाधिक सात स्वर्ण पदक प्रदान किए गए।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मंगलवार सुबह करीब 11 बजे विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित शिवाजी मंडपम पहुंचीं। राज्यपाल और स्वामी चिदानंद सरस्वती, कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने दीक्षांत समारोह का शुभारंभ किया।
विश्वविद्यालय में लगेगा रोजगार मेला
स्वागत भाषण में कुलपति ने कहा कि अप्रैल माह में विश्वविद्यालय में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें करीब छात्रों को रोजगार दिलाने की योजना है। मई में नैक का निरीक्षण प्रस्तावित है, इसमें विश्वविद्यालय को ए प्लस ग्रेड दिलाने का प्रयास किया। वर्ष 1927 से 2015 के सभी चार्ट 3 माह में डिजिटाइज्ड कर दिए जाएंगे। विश्वविद्यालय जल्द अपना सॉफ्टवेयर तैयार कराएगा।
इतने पदकों का हुआ वितरण
दीक्षांत समारोह में 129 स्वर्ण पदक और 40 रजत पदकों का वितरण हुआ। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की। पहली बार पीएचडी और डीलिट के छात्रों को मंच पर डिग्री प्रदान की गई। आवासीय इकाई के छात्रों को भी डिग्रियां समारोह में मिली हैं। इस बार 169 छात्रों को पदक प्रदान किए गए, जिसमें सर्वाधिक संख्या छात्राओं की है।
इन मेधावियों को मिले पदक
केडी मेडिकल कॉलेज मथुरा की प्रिया को सात स्वर्ण मिले। दिव्या शर्मा एसबी कॉलेज अलीगढ़ को पांच स्वर्ण पदक मिले। पीसी बागला कॉलेज हाथरस की पूजा को चार स्वर्ण पदक मिले। एमएस डब्ल्यू इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस, विवि की ज्योति वर्मा को चार स्वर्ण पदक मिले। युसरा अबू हुरेरा गर्ल्स कॉलेज, रेनू यादव महात्मा गांधी गर्ल्स पीजी कॉलेज फिरोजाबाद, मुकुल सेन सेंट जोंस कॉलेज, कुमारी निक्की, टीकाराम कन्या महाविद्यालय अलीगढ़, आयुषी भारद्वाज श्रीमती शारदा जौहरी नगर पालिका कन्या महाविद्यालय एटा को तीन-तीन स्वर्ण पदक मिले।
राज्यपाल ने इमारतों का लोकार्पण
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालय के संस्कृति भवन, छत्रपति शिवाजी मंडपम, वनव्यू सॉफ्टवेयर, जिओ टैगिंग, डिजीलॉकर और कॉल सेंटर का लोकार्पण किया। इनमें से शिवाजी मंडपम, शहर का सबसे बड़ा ऑडिटोरियम है।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.