सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी और बसपा पर मिलीभगत का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि कई सीटों पर दोनों ने आपसी सहमति से उम्मीदवार खड़े किए थे.
राजभर ने कहा, “पूर्वांचल की 122 सीटें ऐसी हैं जहां उम्मीदवार बीजेपी के दफ़्तर में तय हुए लेकिन चुनाव चिन्ह बसपा के दफ़्तर में दिया गया. मैं इसके सबूत दे सकता हूं. जो दल चार बार सत्ता में रहे चाहे वो बसपा हो या कांग्रेस उन्होंने बीजेपी को समर्थन दिया है. आखिर उनका वोट कहां गया?
उन्होंने कहा, ‘‘हमने एक ‘विधानसभा युद्ध समीक्षा’ करने का फ़ैसला किया है. उनकी रिपोर्ट के आधार पर हमारी जो भी कमियां होंगी हम उस पर काम करने की कोशिश करेंगे.’’
राजभर ने कहा कि बीएसपी और बीजेपी का मेल हो गया, जो यूपी में बड़ा खेल हो गया.
-एजेंसियां