यूपी में तीसरे चरण के मतदान को आज थम जाएगा प्रचार, पंजाब में भी 20 को मतदान

City/ state Regional

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान के लिए आज प्रचार थम जाएगा. 20 फ़रवरी को प्रदेश के 16 ज़िलों की 59 सीटों पर मतदान होना है. तीसरा चरण कई मायनों में महत्वपूर्ण है.

दरअसल, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की किस्मत का फ़ैसला भी इसी चरण में होना है.

वह करहल से उम्मीदवार हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव यहाँ से पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं बीजेपी ने उन्हें टक्कर देने के लिए पूर्व सपा सांसद और मौजूदा केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल को उतारा है.

अंतिम दिन का पूरा इस्तेमाल करते हुए तमाम राजनेता आज अलग-अलग जगहों पर रैलियां और जन-संबोधन कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आज करहल का दौरा करेंगे वहीं अखिलेश यादव भी अपनी विजय रथ यात्रा को आगे बढ़ाएंगे.
पंजाब चुनाव प्रचार के लिए आख़िरी दिन

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भी मतदान 20 फ़रवरी को होना है. ये चुनाव, 16वीं पंजाब विधानसभा के लिए 117 सीटों पर होंगे. पंजाब विधानसभा में 117 विधानसभा चुनाव क्षेत्र हैं.

विधानसभा चुनाव जीतने के लिए किसी भी दल या गठबंधन को 59 का आंकड़ा हासिल करना होता है.

इस तरह जो भी पार्टी चुनाव में 59 या इससे अधिक सीटें जीत लेगी वह पंजाब में अपनी सरकार बनाएगी..

20 फ़रवरी को होने वाले चुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार का आख़िरी दिन है.

पंजाब में पहले ये चुनाव 14 फ़रवरी को होने थे लेकिन बाद में तारीख़ बदल दी गयी. पंजाब में चुनाव एक चरण में ही होगा.

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.