लता के निधन पर पीएम मोदी ने लिखा, मैं अपने दुख का बयान शब्दों में नहीं कर सकता

National

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जानी-मानी गायिका लता मंगेशकर के निधन पर गहरा शोक जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”मैं अपने दुख का बयान शब्दों में नहीं कर सकता हूँ. दयालु और सबका ख़्याल रखने वाली लता दीदी हमें छोड़कर चली गईं. लता दीदी की कमी की भरपाई कभी नहीं हो पाएगी. आने वाली पीढ़ियाँ उन्हें भारतीय संस्कृति की पुरोधा के तौर पर याद रखेंगी. उनकी आवाज़ में लोगों को मंत्रमुग्ध कर देने वाली अतुलनीय क्षमता थी.’’

पीएम मोदी ने दूसरे ट्वीट में लिखा है, ”लता दीदी के गाने हर तरह के भावों से लबरेज होते थे. उन्होंने कई दशकों तक भारतीय फ़िल्म में हुए बदलावों को क़रीब से देखा. फ़िल्मों से अलग वह भारत की प्रगति को लेकर हमेशा उत्साहित रहती थीं. वह हमेशा एक मज़बूत और विकसित भारत चाहती थीं.”

पीएम मोदी ने तीसरे ट्वीट में लिखा है, ”मेरे लिए ये सम्मान की बात है कि मुझे लता दीदी से अपार स्नेह मिला. उनके साथ हुई बातें मेरे लिए यादगार रहेंगी. मैं लता दीदी के जाने पर भारतीयों के दुख में शामिल हूँ. मैंने उनके परिवार वालों से बात की और श्रद्धांजलि दी. ओम शांति.’’

लताजी ने अपना जीवन संगीत को समर्पित कर दिया: अमित शाह 

गृह मंत्री अमित शाह ने उनके निधन कर दुख जताते हुए कहा है,‘लताजी ने अपना जीवन संगीत को समर्पित कर दिया. उनकी आवाज एक बच्चे की मुस्कान, सूर्योदय की तरह भगवान की देन थी, जिसका कोई धर्म नहीं होता. मेरा उनसे गहरा नाता था,उन्होंने मेरे मुश्किल समय में मेरा साथ दिया. उनके द्वारा छोड़े गए शून्य को भरना असंभव है.’

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.