तिरंगे के साए में आगरा: मैराथन से लेकर रक्तदान तक, 77वें गणतंत्र दिवस पर दिखा राष्ट्रभक्ति का ‘महा-संगम’

स्थानीय समाचार

आगरा। 77वें गणतंत्र दिवस पर ऐतिहासिक नगरी आगरा पूरी तरह राष्ट्रभक्ति, सामाजिक समरसता, नागरिक कर्तव्यों और संवैधानिक चेतना के रंग में रंगी नजर आई। शहर के हर कोने में तिरंगे का सम्मान, भारत माता की जयकार और विकसित भारत के संकल्प की गूंज सुनाई दी। खेल, शिक्षा, व्यापार, सामाजिक सेवा, रक्तदान, दिव्यांग समावेशन, महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक विरासत, हर क्षेत्र में गणतंत्र का उत्सव पूरे गौरव और गरिमा के साथ मनाया गया।

पारंपरिक परिधानों में राष्ट्रभक्ति की दौड़: आगरा ताज हाफ मैराथन की तृतीय प्रोमो रन

ढाई सौ से अधिक धावकों ने पारंपरिक वेशभूषा में दौड़कर दिया एकता और संस्कृति का संदेश

आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन एवं आगरा नगर निगम द्वारा आगरा ताज हाफ मैराथन के प्रचार हेतु गणतंत्र दिवस के अवसर पर तृतीय प्रोमो रन का आयोजन किया गया। संजय प्लेस स्थित नगर निगम पार्क से प्रारंभ हुई तीन किलोमीटर की इस प्रोमो रन में पारंपरिक भारतीय परिधान पहनकर दौड़ते 250 से अधिक धावकों ने सामाजिक एकता, देशभक्ति और भारतीय सांस्कृतिक विरासत का जीवंत संदेश दिया।

मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर एवं विशिष्ट अतिथि नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने ध्वजारोहण कर धावकों का उत्साहवर्धन किया। अपर नगर आयुक्त ललित कुमार एवं सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने हरी झंडी दिखाकर प्रोमो रन का शुभारंभ किया।

स अवसर पर आगरा स्पोर्ट्स फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. विकास मित्तल, ऑर्गेनाइजिंग कमेटी अध्यक्ष संदीप ढल, आयोजन सचिव डॉ. संजय गुप्ता, कार्यक्रम समन्वयक गोपाल शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

डॉ. विकास मित्तल व डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि 8 फरवरी को एकलव्य स्टेडियम से उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी आगरा ताज हाफ मैराथन आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन दीपक नेगी एवं रोटेरियन आरती महरोत्रा ने किया।

नेशनल चैम्बर में 77वां गणतंत्र दिवस: विकसित भारत 2047 का स्पष्ट आह्वान

ध्वजारोहण के साथ ‘मेक इन इंडिया’ और व्यापारिक सहभागिता पर जोर

नेशनल चैम्बर प्रांगण में 77वां गणतंत्र दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया गया। चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल ने ध्वजारोहण कर कहा कि भारतीय संविधान को लागू हुए 76 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और देश संवैधानिक व आर्थिक रूप से निरंतर प्रगति कर रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री के विजन 2047 के अंतर्गत विकसित भारत के निर्माण में सभी नागरिकों से योगदान का आह्वान किया।

उपाध्यक्ष विवेक जैन सहित अन्य पदाधिकारियों ने व्यापारियों से मेक इन इंडिया को और सशक्त करने की अपील की। इस अवसर पर चैम्बर के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

प्रिव्यूड पब्लिक स्कूल: अनुशासन, संस्कृति और प्रतिभा का राष्ट्रोत्सव

नन्हे बच्चों से लेकर छात्र-छात्राओं तक, हर प्रस्तुति में दिखी देशभक्ति की चमक

प्रिव्यूड पब्लिक स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस भव्यता, अनुशासन और उल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि एडवोकेट देवेंद्र बाजपेई रहे। ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के बाद छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों ने समारोह को विशेष बना दिया।
गायन एवं वादन प्रतियोगिता के लिए निर्णायक मंडल में डॉ. कविता शर्मा (संगीत प्रवक्ता) एवं शुभाशीष गांगुली (तबला वादक, ऑल इंडिया रेडियो) उपस्थित रहे। विद्यालय निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता परिणामों के अनुसार—

एकल गायन: आराध्या दयाल प्रथम, पर्मिता गौतम द्वितीय, गीतिका कुकरेजा तृतीय

एकल वादन: अनन्या शर्मा एवं प्रेम गज़ाला संयुक्त प्रथम, देबेंद्रिता डे द्वितीय, वंश अग्रवाल तृतीय

प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव ने कर्तव्य, अनुशासन और संवैधानिक मूल्यों पर प्रकाश डाला। समापन आद्या सोनी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

लायंस क्लब कॉनरॉय: रक्तदान से राष्ट्रसेवा

50 यूनिट रक्त संग्रह, सेवा के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस पर कमला नगर स्थित डीडी सुइट्स में लायंस क्लब कॉनरॉय द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय लॉयन अजय भार्गव रहे। शिविर में कुल 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
क्लब अध्यक्ष विशाल सिंघल, सचिव संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष आशीष गर्ग सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

मोतीगंज खाद्य व्यापार समिति: ध्वजारोहण व प्रसादी वितरण

समिति कार्यालय पर देशभक्ति के साथ सेवा का संदेश

मोतीगंज स्थित समिति कार्यालय पर श्री मोतीगंज खाद्य व्यापार समिति द्वारा ध्वजारोहण कर प्रसादी वितरण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष महावीर प्रसाद मंगल, महामंत्री शैलेंद्र अग्रवाल सहित समिति के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

जनक पार्क: दिव्यांग समावेशन, कर्तव्य और सामाजिक एकता

डेफ सोसाइटी की सहभागिता, खेल दिवस और पतंग महोत्सव ने बढ़ाया उत्साह

जनक पार्क विकास समिति द्वारा आयोजित समारोह में सीए राकेश अग्रवाल, श्रीमती रश्मि एवं श्री लक्ष्मीकांत ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में आगरा डेफ एनेबल सोसाइटी एवं आगरा डिवीजन एसोसिएशन ऑफ डेफ की सक्रिय सहभागिता रही।

इसी अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा जनक पार्क में खेल दिवस एवं पतंग महोत्सव का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया।

माथुर वैश्य इंटरनेशनल क्लब शमसाबाद: गांधी आश्रम पर ध्वजारोहण

लोकतंत्र, समानता और सद्भाव का संदेश

माथुर वैश्य इंटरनेशनल क्लब शमसाबाद द्वारा गांधी आश्रम पर ध्वजारोहण किया गया। अध्यक्ष आशीष आर्य ने कहा कि 1950 में देश को संविधान मिला, जिसने लोकतांत्रिक व्यवस्था में समानता और सद्भाव के साथ जीने का अधिकार दिया। कार्यक्रम में क्लब के पदाधिकारी, सदस्य एवं महिला क्लब की सदस्याएं भी उपस्थित रहीं।

सेना और पुलिस को समर्पित गणतंत्र दिवस समारोह

60 फीट ऊंचे तिरंगे के साथ आयोजन, उज्ज्वला योजना के तहत 108 महिलाओं को वितरण

गणतंत्र दिवस के अवसर पर बोदला बीचपुरी रोड स्थित हरिओम केएसके पर वीरता सेवा सम्मान समिति द्वारा सेना एवं पुलिस को समर्पित समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ दिवंगत कर्नल ओपी शर्मा और विंग कमांडर एम शर्मा की स्मृति में लगे 60 फीट ऊंचे तिरंगे को फहराकर किया गया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 108 महिलाओं को एमएलसी विजय शिवहरे द्वारा चूल्हे और सिलेंडर वितरित किए गए।

बेलनगंज चौराहे पर समाजसेवियों ने फहराया तिरंगा

भारत माता की जय और वंदे मातरम् के उद्घोष से गूंजा क्षेत्र

गणतंत्र दिवस के अवसर पर पं. कालीचरण तिवारी स्थल, बेलनगंज चौराहा पर समाजसेवियों द्वारा पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ तिरंगा फहराया गया। भारत माता की जय और वंदे मातरम् के गगनभेदी उद्घोष से वातावरण राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत हो गया।

कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। संचालन दीपक खरे द्वारा किया गया, जबकि आयोजकों ने सभी का आभार व्यक्त किया।

आगरा में 77वां गणतंत्र दिवस केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं रहा, बल्कि यह राष्ट्रभक्ति, सेवा, संस्कृति और संविधान के प्रति जन-जागरूकता का व्यापक उत्सव बनकर सामने आया। तिरंगे के साए में शहर ने यह संदेश दिया कि “गणतंत्र” केवल पर्व नहीं, बल्कि जिम्मेदारी, एकता और संकल्प का नाम है।