लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आसमान में जेट स्ट्रीम हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की जुगलबंदी से मौसम के मिजाज में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों में पश्चिमी यूपी में हुई बारिश और बादलों की आवाजाही के कारण रात के तापमान में अचानक 5 डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आया है, जिससे ठंड से कुछ समय के लिए राहत मिली है।
लखनऊ में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड
बीती शुक्रवार की रात राजधानी लखनऊ के लिए इस सीजन की सबसे गर्म रात साबित हुई। यहाँ न्यूनतम तापमान 15.4°C दर्ज किया गया, जो पूरे प्रदेश में सबसे अधिक रहा। बादलों के ‘कंबल’ की वजह से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पारा 15 डिग्री के पार पहुंच गया, जिससे रात की सर्दी गायब रही।
ठंड की वापसी और कोहरे का साया
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल मौजूदा सिस्टम कमजोर पड़ रहा है, जिससे आसमान साफ होगा और पछुआ हवाओं का जोर बढ़ेगा। अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान 3 से 6°C तक गिरने की संभावना है, जिससे गलन वाली ठंड एक बार फिर वापसी करेगी। 26 और 27 जनवरी की सुबह उत्तराखंड से सटे तराई जिलों में ‘घना कोहरा’ छाने का अलर्ट जारी किया गया है।
27 जनवरी से फिर बारिश का नया दौर
राहत की उम्मीद कर रहे लोगों के लिए विभाग ने नई चेतावनी दी है। एक और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाला है, जिसके असर से 27 और 28 जनवरी को यूपी के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो सकती है। इस बारिश के दौरान बादलों के कारण एक बार फिर न्यूनतम तापमान में 3 से 5°C की बढ़ोतरी देखी जाएगी।

