आगरा। थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में झरना नाला के पास अमेरिका से आई एक एनआरआई महिला से चार हजार अमेरिकी डॉलर (करीब 3.59 लाख रुपये) से भरा पर्स लूट लिया गया। सूचना मिलते ही डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हाईवे पर नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में पुलिस को टैक्सी चालक की मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, अमेरिका में रहने वाली 80 वर्षीय कुमारी वर्मन अपने परिजनों के साथ आगरा में एक शादी समारोह में शामिल होने आई थीं। गुरुवार को सभी की दिल्ली से फ्लाइट थी, जिसके लिए उन्होंने आदर्श ट्रैवल्स से तीन इनोवा गाड़ियाँ बुक की थीं। दो गाड़ियों में चार लोग सवार थे, जबकि तीसरी गाड़ी में कुमारी वर्मन और एक अन्य महिला थीं।
गाड़ी झरना नाला के करीब पहुंची ही थी कि दो बाइकों पर सवार छह युवकों ने कार चालक से कहा कि वाहन पंक्चर हो गया है। हालांकि, ड्राइवर जगवीर ने वहां गाड़ी नहीं रोकी। करीब एक किलोमीटर आगे जाकर उसने कार रोकी और पंक्चर चेक करने लगा। इसी दौरान वही बाइक सवार दुबारा पहुंचे। कार का शीशा खुला होने पर एक आरोपी ने झपट्टा मारकर कुमारी वर्मन का पर्स छीन लिया। छीना-झपटी में महिला को चोट तो नहीं आई, लेकिन उसका पर्स ले उड़ने में आरोपी सफल रहे। पर्स में चार हजार डॉलर, पासपोर्ट और कुछ भारतीय मुद्रा थी।
सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और घटना की जांच शुरू की। डीसीपी सिटी भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को कार चालक के बार-बार बयान बदलने पर संदेह है और उसकी भूमिका की गहराई से जांच की जा रही है।

