आगरा। थाना मलपुरा क्षेत्र के ककुआ चौकी अन्तर्गत केसीआर टाउन में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे ने पूरे पुलिस महकमे को शोक में डाल दिया। कमिश्नरेट आगरा पुलिस लाइन में तैनात लगभग 29 वर्षीय सिपाही निखिल मोतला की करंट लगने से मौत हो गई। घटना दोपहर करीब 12:30 बजे हुई, जब पानी की रॉड में अचानक करंट उतर आया और निखिल उसकी चपेट में आ गए।
मूल रूप से दादरी पोस्ट सकोती टांडा, थाना दौराला, जिला मेरठ निवासी निखिल कई वर्षों से आगरा में सेवा दे रहे थे। इससे पहले वह थाना मलपुरा और ककुआ चौकी पर भी अपनी ड्यूटी निभा चुके थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे के समय निखिल घर के अंदर ही मौजूद थे। अचानक करंट की चपेट में आते ही वे जमीन पर गिर पड़े। उनकी चीख सुनकर साथी आशीष और पड़ोसी तुरंत दौड़े और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और निखिल को गंभीर अवस्था में नवभारत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दुखद समाचार मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। थाना मलपुरा प्रभारी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि निखिल बेहद सरल, अनुशासित और मिलनसार स्वभाव के थे। उनका अचानक जाना सभी के लिए अत्यंत पीड़ादायक है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

