Agra News: पहले प्यार फिर शादी का भरोसा उसके बाद धमकियां…शादीशुदा महिला पर युवक ने लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप

Crime

आगरा। पहले प्यार, फिर धोखे और आखिर में ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अनुपम नगर, देवरी रोड निवासी युवक अजय ने दिल्ली की एक महिला पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि महिला ने खुद को अविवाहित बताकर उससे नजदीकियां बढ़ाईं और भविष्य में शादी का भरोसा दिया। रिश्ता गहरा होने के बाद अजय को पता चला कि महिला पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है। इसके बाद उस पर कथित धमकियों और जबरन वसूली का दौर शुरू हो गया।

अजय के अनुसार, सच सामने आते ही उसने संबंध खत्म करना चाहा, लेकिन महिला ने इसी समय उसे धमकाना शुरू कर दिया। आरोप है कि महिला लगातार उससे 10 लाख रुपये की मांग करती रही। रकम न देने पर उसने दिल्ली और आगरा में कई झूठी शिकायतें दर्ज कराई और उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा खराब करने की कोशिश की। अजय के मुताबिक जांच में अधिकांश शिकायतें असत्य पाई गईं और खारिज कर दी गईं।

युवक ने यह भी आरोप लगाया कि महिला ने दिल्ली में की गई शिकायत के आधार पर आगरा में उसके खिलाफ बलात्कार जैसे गंभीर आरोपों में एफआईआर दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस जांच में तथ्य असत्य पाए जाने के बाद यह रिपोर्ट निरस्त कर दी गई। इसके बावजूद महिला कथित रूप से उसके घर पहुंचकर भय और दबाव बनाने की कोशिश करती रही।

लगातार उत्पीड़न से परेशान होकर अजय ने न्यायालय की शरण ली। अदालत के आदेश पर थाना सदर पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।