आगरा। विश्व दिव्यांगजन दिवस पर आगरा के विभिन्न संस्थानों में विशेष बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा, आत्मविश्वास और उत्साह से सभी का मन मोह लिया। खेल प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और रचनात्मक गतिविधियों के जरिए बच्चों ने यह संदेश दिया कि सीमाएं शरीर में होती हैं, हौसले में नहीं। अतिथियों और आयोजकों ने बच्चों की लगन, कौशल और प्रगति की खुलकर सराहना की।
टीयर्स संस्थान में 34वां विश्व दिव्यांग दिवस
150 बच्चों ने स्पोर्ट्स डे में दिखाया जज़्बा
टीयर्स संस्थान ने अपनी स्थापना के 34 वर्ष पूर्ण होने पर विश्व दिव्यांगजन दिवस को स्पोर्ट्स डे के रूप में मनाया।
संस्थान के 150 विशेष बच्चों ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लेकर खेलभावना, ऊर्जा और आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन किया।
निदेशिका डॉ. रीता अग्रवाल ने कहा कि मनोरंजक गतिविधियाँ बच्चों में सामाजिक व व्यावहारिक समायोजन क्षमता बढ़ाती हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद करती हैं।
कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख अतिथि जितेंद्र कुमार (बीएसए), ए.के. सिंह, पंकज शर्मा, राजीव कुमार सिन्हा (एजीएम केनरा बैंक), अभिषेक परमार (केनरा बैंक), प्रणव बिहारी (पीएनबी), सुनील गोयल, श्रीमती गोयल (पंछी पेठा), डॉ. मंजू गुप्ता, कैप्टन शीला बहल, वत्सला प्रभाकर, संजीव दोहरे (स्पेशल ओलंपिक) सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन रेखा शर्मा और शिप्रा ने किया। आयोजन में केनरा बैंक एवं रोहित मित्तल का विशेष सहयोग रहा।
विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के परिणाम
मीनार खेल: गर्वित, अंशुमन, रितेश, अक्षय, विनय गुप्ता, रोहित श्रीवास्तव, विष्णु, गौरव, हर्ष जैन, नंदिनी
कलेक्ट द बॉल: दृशिका (प्रथम), कव्यांशी (द्वितीय), वंश गोस्वामी (तृतीय)
कलर आइडेंटिफिकेशन: मयंक (प्रथम), विवेक (द्वितीय), दिव्यांश (तृतीय)
बॉल थ्रो: मंजिली (प्रथम), रियांश (द्वितीय), वैशाली (तृतीय)
टॉर्टल रेस: आशीष (प्रथम), यशु (द्वितीय), मन्नू (तृतीय)
पिक अप द बैंगल्स: अरुण सिंह (प्रथम), आयुष वर्मा (द्वितीय), हिमांशी (तृतीय)
वॉल पिकअप एंड ड्रॉप: अंकुश (प्रथम), जतिन (द्वितीय), राज (तृतीय)
मेक द फ्लावर: बुशरा (प्रथम), सोफिया (द्वितीय), रचना (तृतीय)
ब्लो द ग्लास: चाहत (प्रथम), नंदिनी (द्वितीय), तुषार (तृतीय)
शॉटपुट: अकरम (प्रथम), यश वर्मा (द्वितीय), सन्नी (तृतीय)
कबड्डी (टीम A): विष्णु, रोहित दिवाकर, अंशुमन, रोहित श्रीवास्तव, विनय, अभिषेक, शशांक
टग ऑफ वार (टीम A): पुनीत, मधुर, कुशाग्र, गोविंद, अरुण, कैफ, सौरभ, योगेश आदि
आध्यांत फाउंडेशन स्पोर्ट्स डे
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और खेलों से बच्चों ने जीता दिल
शाहगंज के दयालनगर स्थित आध्यांत फाउंडेशन में आयोजित विश्व दिव्यांगजन दिवस कार्यक्रम में 30 विशेष बच्चों ने खेलकूद और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल में रंग घोल दिए।
“बरसाने की छोरी…” और “मुरली बजइया…” जैसे गीतों पर बच्चों की प्रस्तुतियाँ दर्शकों की तालियों से लगातार सराही जाती रहीं।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे आकाशदीप तिवारी (सीआरएम, एचपीसीएल), डॉ. यतेन्द्र चाहर (विभागाध्यक्ष त्वचा रोग, एसएन मेडिकल कॉलेज) और डॉ. सतीश शुक्ला, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
फाउंडेशन की निदेशक डॉ. रेनू तिवारी ने कहा कि समाज को चाहिए कि ऑटिज्म पीड़ित बच्चों को सामान्य जीवन का माहौल देकर उन्हें बिना किसी हीनभावना के स्वीकार करे।
प्रमुख खेल गतिविधियाँ
कलर मैचिंग, वॉल पुट-इन, कलर बॉटल मैचिंग, रोलिंग टायर गेम, जिग-जैग ग्लास रेस आदि इन खेलों से बच्चों की मोटर स्किल, बैलेंसिंग, स्किल डेवलपमेंट और आत्मविश्वास में उल्लेखनीय वृद्धि दिखाई दी।
अतिथियों का स्वागत पंकज तिवारी और नीरज तिवारी ने पौधे भेंट कर किया। योग शिक्षिका अंजली जैन ने बच्चों को योगाभ्यास भी कराया। कार्यक्रम में डॉ. रीतेश बंसल, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. गरिमा बंसल, डॉ. प्रियंका मैसी, डॉ. अश्विनी श्रीवास्तव सहित कई अभिभावक और समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए।

