“आईटीए” की चमक, जज़्बा और जश्न का सुनहरा पड़ाव, 25वीं एनिवर्सरी में सितारों की मौजूदगी ने बिखेरा जलवा

Entertainment

मुंबई (अनिल बेदाग)। मुंबई की चकाचौंध, उत्साह और सितारों से भरी शाम ने इंडियन टेलीविज़न एकेडमी (ITA) की 25वीं वर्षगांठ की प्रेस कॉन्फ्रेंस को एक यादगार उत्सव में बदल दिया। मंच पर एक ही फ्रेम में मनीष पॉल, रोहित रॉय, महिमा चौधरी, शुभांगी अत्रे, कीकू शारदा, ध्वनि पवार, जसवीर कौर, असित कुमार मोदी और माहिर पांधी जैसे लोकप्रिय चेहरे मौजूद थे—और पृष्ठभूमि में भारतीय टेलीविज़न की 25 वर्षों की चमकदार यात्रा प्रतिबिंबित हो रही थी।

आईटीए की प्रेसिडेंट अनु रंजन ने इस मौके पर भावुकता और गर्व के साथ कहा “25 साल पूरे करना सिर्फ माइलस्टोन नहीं, पूरी इंडस्ट्री की एकजुटता और भरोसे का प्रमाण है। हमारे सफर को इंडस्ट्री का समर्थन और मजबूत बना रहा है।”

वहीं कन्वीनर शशि रंजन ने आईटीए के मिशन को दोहराते हुए कहा “आईटीए हमेशा टैलेंट, इनोवेशन और ईमानदारी का सम्मान करता आया है और करता रहेगा। हमारी एंटरटेनमेंट कम्युनिटी की असली ताक़त यही है।”

अतीत का सम्मान, भविष्य का एलान

इस 25 साल के जश्न में सिर्फ उपलब्धियों की चमक नहीं थी, बल्कि भारतीय मनोरंजन उद्योग के भविष्य की दिशा का भी संकेत था।

ग्लैमर, कैमरों की फ्लैश और मीडिया की हलचल के बीच यह प्रेस कॉन्फ्रेंस एक प्रतीक बनकर उभरी कि भारतीय टेलीविज़न न सिर्फ घरों में जगह बनाता है, बल्कि दिलों में अपनी पहचान छोड़ जाता है।

स्टार प्लस की विशेष भागीदारी ने भी समारोह में एक नई ऊर्जा भरी। चैनल ने साफ संकेत दिया कि आने वाले वर्षों में कंटेंट क्वालिटी और क्रिएटिविटी को नए आयाम देने का लक्ष्य तय है।

“आईटीए इंडियन टीवी की ग्रोथ का आइना है”—सुमंत बोस

जियोस्टार के एंटरटेनमेंट क्लस्टर हेड सुमंत बोस ने मंच से कहा “आईटीए इंडियन टेलीविज़न की ग्रोथ को दर्शाता है। स्टार प्लस को खुशी है कि वह ऐसे प्लेटफॉर्म के साथ काम कर रहा है, जो इंडस्ट्री में सर्वश्रेष्ठ को सम्मान देता है।”

उनकी बातों ने साफ किया कि आईटीए सिर्फ अवॉर्ड शो नहीं, बल्कि भारतीय मनोरंजन उद्योग की प्रगति और संभावनाओं का प्रतीक बन चुका है।

तालियों के बीच महसूस हुई कहानी की धड़कन

शाम के अंत में तालियों की गूंज के बीच यह साफ महसूस हुआ कि भारतीय टेलीविज़न सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं यह भावनाओं, संस्कृति और सपनों को जोड़ने वाली सबसे चमकदार कड़ी है। और आईटीए, उन सपनों को सम्मानित करने वाली सबसे उजली ट्रॉफी।