Agra News: केमिकल गोदाम में जोरदार धमाका, चार लोग गंभीर रूप से झुलसे, पुलिस की जांच शुरू

स्थानीय समाचार

आगरा। सिकंदरा क्षेत्र के शास्त्रीपुरम इंडस्ट्रियल एरिया में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब साइट-सी स्थित जैन ट्रेडिंग कंपनी के केमिकल गोदाम में अचानक तेज धमाका हो गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास काम कर रहे कर्मचारी घबराकर बाहर की ओर भागे और कुछ देर तक पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

चार लोग गंभीर रूप से घायल

रासायनिक धमाके में गोदाम के कर्मचारी लाल सिंह, सोनू और मनोज गंभीर रूप से झुलस गए। वहीं नगर निगम के ड्राइवर राजेश कुमार, जो केमिकल लेने पहुंचे थे, वे भी इसकी चपेट में आकर घायल हो गए। चारों को तुरंत गेटवैल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

कथित केमिकल रिएक्शन से हुआ ब्लास्ट

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, गोदाम में मौजूद एक केमिकल ड्रम में दूसरे केमिकल के मिल जाने से तीव्र रासायनिक प्रतिक्रिया हुई, जिसके बाद जोरदार विस्फोट हो गया। विस्फोट के दौरान गोदाम का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और अंदर रखे अन्य केमिकल कंटेनर भी खतरे में आ गए।

गोदाम मालिक ने गेट बंद किया, बढ़ा संदेह

हादसे के तुरंत बाद गोदाम मालिक द्वारा गेट बंद करने और किसी को अंदर न जाने देने की कार्रवाई से स्थानीय लोगों में संदेह और चिंता और बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि गोदाम में पहले भी सुरक्षा मानकों की अनदेखी होती रही है, लेकिन इतना बड़ा हादसा पहली बार हुआ है।

पुलिस-फायर टीम मौके पर, जांच जारी

अस्पताल प्रशासन की सूचना पर सिकंदरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस गोदाम मालिक और कर्मचारियों से बातचीत कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर सुरक्षा उपायों में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई। साथ ही, फायर विभाग की टीम भी गोदाम में मौजूद अन्य केमिकल्स की जानकारी जुटा रही है ताकि किसी और संभावित दुर्घटना को रोका जा सके।

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि गोदाम की पूरी तरह जांच कर जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।