लेंसकार्ट का विज़नरी आईपीओ: 31 अक्टूबर से खुलेगा निवेश का नया फ्रेम!

Business

मुंबई (अनिल बेदाग): आईवियर सेगमेंट में क्रांति लाने वाली कंपनी लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड अब पूंजी बाजार में उतरने जा रही है। कंपनी का बहुप्रतीक्षित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 31 अक्टूबर 2025 को खुलेगा। इस आईपीओ के जरिए निवेशकों को देश के सबसे तेजी से बढ़ते उपभोक्ता ब्रांडों में हिस्सेदारी का मौका मिलेगा।

कंपनी ने ₹2 अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड ₹382 से ₹402 प्रति शेयर तय किया है। एंकर निवेशकों के लिए बोली की तिथि 30 अक्टूबर तय की गई है, जबकि सामान्य निवेशक 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। निवेश के लिए न्यूनतम 37 शेयरों का एक लॉट रखना आवश्यक होगा।

आईपीओ में ₹21,500 मिलियन तक का नया निर्गम (Fresh Issue) और 12.75 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है। पात्र कर्मचारियों को प्रति शेयर ₹19 की छूट दी जाएगी। इस इश्यू में संस्थापक पीयूष बंसल समेत कई प्रवर्तक निवेशकों की हिस्सेदारी भी ऑफर फॉर सेल के तहत घटाई जाएगी।

लेंसकार्ट ने बीते वर्षों में अपने बिज़नेस मॉडल को ऑफलाइन और ऑनलाइन रिटेल के मिश्रण के रूप में मजबूत किया है। कंपनी अब न केवल भारत बल्कि सिंगापुर, मिडल ईस्ट और दक्षिण-पूर्व एशिया जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी है।

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि यह आईपीओ निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर हो सकता है, क्योंकि भारत में विज़न केयर सेगमेंट तेजी से विस्तार कर रहा है। लेंसकार्ट की मजबूत ब्रांड वैल्यू, तकनीकी नवाचार और उपभोक्ता भरोसे के चलते इसके शेयरों में अच्छी मांग देखने की संभावना है।

आईपीओ की प्रमुख तिथियाँ:

एंकर बुक ओपनिंग: 30 अक्टूबर 2025

बोली अवधि: 31 अक्टूबर से 4 नवंबर 2025

प्राइस बैंड: ₹382–₹402 प्रति शेयर

लॉट साइज: 37 शेयर

कर्मचारियों के लिए छूट: ₹19 प्रति शेयर

लेंसकार्ट के इस कदम को मार्केट विश्लेषक “विज़नरी आईपीओ” कह रहे हैं — जो न केवल कंपनी के विस्तार को नया आयाम देगा, बल्कि भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए भी एक प्रेरणादायक फ्रेम साबित हो सकता है।