यूपी में बीते दो दिनों से मानसून दोबारा सक्रिय हुआ है, जिसका असर खासतौर पर तराई और दक्षिणी जिलों में दिखाई दे रहा है। इन इलाकों में कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को पूर्वी और तराई क्षेत्र के लगभग 30 जिलों में अच्छी बारिश हुई। हालांकि, विभाग ने यह भी कहा है कि आज से मानसून की गतिविधि थोड़ी धीमी हो जाएगी और अगले चार से पांच दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में केवल छिटपुट बारिश होने की संभावना है। इसके बावजूद पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के करीब 15 जिलों में अगले दो दिनों तक मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
लगातार बारिश से जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, वहीं कुछ निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बनी हुई है। प्रशासन ने सतर्क रहने की अपील की है।
Up18news/SHABD